Move to Jagran APP

Bihar Assembly Election: महागठबंधन में कलह गहराया, कांग्रेस से मांझी की दो-टूक- समन्वय समिति से पहले कोई बात नहीं

Bihar Assembly Election बिहार के विपक्षी महागठबंधन में समन्‍वय समिति को लेकर कलह गहरा गया है। जीतनराम मांझी ने समन्वय समिति बनने तक किसी भी बातचीत से इनकार कर दिया है।

By Amit AlokEdited By: Published: Thu, 09 Jul 2020 09:08 PM (IST)Updated: Thu, 09 Jul 2020 10:42 PM (IST)
Bihar Assembly Election: महागठबंधन में कलह गहराया, कांग्रेस से मांझी की दो-टूक- समन्वय समिति से पहले कोई बात नहीं
Bihar Assembly Election: महागठबंधन में कलह गहराया, कांग्रेस से मांझी की दो-टूक- समन्वय समिति से पहले कोई बात नहीं

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Assembly Election: विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) में समन्वय समिति (Co-ordination Committee) नहीं बनाए जाने के कारण नाराज चल रहे हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के तेवर अब तक ठंडे नहीं हुए हैं। गुरुवार को उनसे मिलने पहुंचे कांग्रेस (Congress) के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल (Shakti Singh Gohil) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब मांझी ने उनसे साफ शब्दों में कह दिया कि समन्वय समिति बनाए बगैर आगे कोई बात संभव नहीं है।

loksabha election banner

मांझी चाहते समन्‍वय समिति, आरजेडी नहीं तैयार

विदित हो कि जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) महागठबंधन में समन्‍वय समिति की मांग करते रहे हैं। मांझी का कहना है कि यही समन्‍वय समिति महागठबंधन के नेता (Leader of Mahagathbandhan) व मुख्‍यमंत्री चेहरा (CM Face) से लेकर सीट शेयरिंग (Seat Sharing) तक तमाम बड़े फैसले करे। दूसरी ओर महागठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) इसके लिए राजी नहीं। आरजेडी के अनुसार तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) महागठबंधन के मुख्‍यमंत्री चेहरा हैं।

समन्वय समिति नहीं बनने को ले जताई नाराजगी

शक्ति सिंह गोहिल पिछले दो दिनों से पटना में हैं। पार्टी की बैठकों के बाद बुधवार को उन्होंने राबड़ी देवी (Rabri Devi) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) से मुलाकात की थी। गुरुवार को वे गठबंधन के सहयोगी जीतन राम मांझी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। चाय पीने के इरादे से मांझी के घर गए गोहिल का मांझी ने स्वागत तो जरूर किया, किंतु यह भी कहा कि उनकी बार-बार की मांग के बाद भी गठबंधन की समन्वय समिति का नहीं बनना संकेत हैं कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं।

गोहिल से बातचीत के लिए राजी नहीं हुए मांझी

गोहिल ने नाराज मांझी के दुख पर मरहम लगाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मांझी बातचीत के लिए राजी नहीं हुए। उन्‍होंने दो-टूक कहा कि जब तक समन्वय समिति का गठन नहीं होगा, वे किसी भी मुद्दे पर बात को तैयार नहीं।

जीतनराम मांझी के तेवर बता रहे, सब ठीक नहीं

बता दें कि गोहिल कह चुके हैं कि जहां चार बर्तन होते हैं, वहां खटपट होती ही है। समय पर सब ठीक कर लिया जाएगा। लेकिन मांझी के तेवर बता रहे हैं कि सब ठीक नहीं है।

मुकेश से मिले, कुशवाहा से नहीं हुई मुलाकात

इसके पहले गोहिल गुरुवार की दोपहर गोहिल से विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने सदाकत आश्रम में मुलाकात की। गोहिल का राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) से भी मिलने का कार्यक्रम था, परन्तु कुशवाहा के दिल्ली मे होने की वजह से मुलाकात नहीं हो पाई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.