Move to Jagran APP

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में वर्चुअली शामिल होंगे आडवाणी और जोशी

Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan 92 वर्षीय आडवाणी तथा 86 वर्षीय डॉ. जोशी को पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का म‍िला न‍िमंत्रण।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Sun, 02 Aug 2020 05:00 PM (IST)Updated: Sun, 02 Aug 2020 07:53 PM (IST)
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में वर्चुअली शामिल होंगे आडवाणी और जोशी
Ayodhya Ram Mandir Bhumi Pujan: भूमि पूजन में वर्चुअली शामिल होंगे आडवाणी और जोशी

लखनऊ, जेएनएन। रथयात्रा निकालकर राममंदिर आंदोलन को राष्ट्रव्यापी उभार देने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल रहेंगे। राममंदिर निर्माण का मौका सनातनी सद्भाव का भी संगम बनेगा। सिर्फ हिंदू ही नहीं, बल्कि अन्य संप्रदायों और पंथों के धर्माचार्य व विशिष्टजन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के एलान के मद्देनजर, अब तक जिन हस्तियों को आमंत्रित किए जाने की चर्चा है, उससे सनातनी सद्भाव के संगम का अक्स उभरना तय माना जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी को आमंत्रित किया है, लेकिन उम्र और स्वास्थ्यगत कारणों से वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। उनके वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए शिरकत करने की योजना है।

loksabha election banner

प्रभु राम की मर्यादा के अनुरूप उनकी जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए होने जा रहे भूमिपूजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव काेशिश की जा रही है। इस कड़ी में समारोह में हिंदू धर्म से जुड़े सभी संप्रदायों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराने की योजना बनाई गई है। इसमें रामानंदी एवं रामानुज संप्रदाय से जुड़े संत तो शामिल होंगे ही, जैन, बौद्ध,सिख, शाक्त, कबीर, आयर्ग्‍ समाजी, रविदास, वनवासी, गिरिवासी, रामनामी संतों की भी भागीदारी सुनिश्चित होगी।

कार्यक्रम में सर संघचालक मोहन भागवत, सर कार्यवाह भैयाजी जोशी, दत्तात्रेय होसबोले और सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक के 11 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के मुखिया आलोक कुमार, दिनेशचंद्र, विनायक पांडेय, मिलिंद परांडे भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को निमंत्रण मिल चुका है। वह चार अगस्त को ही अयोध्या पहुंच जाएंगे।

प्रमुख धर्माचार्यों में वासुदेवानंद सरस्वती, जितेंद्रानंद गिरि, नरेंद्र गिरि, केरल की अमृतानंदमयी मां, स्वामी रामभद्राचार्य, स्वामी अवधेशानंद सरस्वती, साध्वी ऋतंभरा, बालभद्राचार्य, अयोध्या के वशिष्ठ भवन के मंहत एवं पूर्व सांसद रामविलासदास वेदांती, महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयनदास, हनुमानगढ़ी के संत राजूदास की भागीदारी तय मानी जा रही है। इसके अलावा जिन हस्तियों को आमंत्रित किए जाने की चर्चा है, उनमें उमा भारती, महावीर मंदिर सेवा ट्रस्ट के किशोर कुणाल, प्रसिद्ध योगगुरु बाबा रामदेव, विद्वान रामचंद्र पांडेय शामिल बताए गए हैं। मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब एवं इकबाल अंसारी एवं लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने वाले पद्मश्री मुहम्मद शरीफ को भी आमंत्रित किए जाने की चर्चा है। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आने का कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हो सका है।

हुतात्मा कारसेवकों के परिवारजनों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की कवायद

भूमि पूजन कार्यक्रम में मंदिर आंदाेलन में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले कारसेवकों के परिवार की भागीदारी भी रहेगी। इसके लिए उनके परिवार के एक-एक सदस्य को आमंत्रित किए जाने की योजना है। इसमें चर्चित हुतात्मा कोठारी बंधु की बहन पूर्णिमा कोठारी शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.