Move to Jagran APP

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी भी देखेंगे कुंभ का वैभव

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब दिव्य कुंभ की आभा देखेंगे। शनिवार को उपराष्ट्रपति दुनिया के सबसे बड़े जनसमागम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 19 फरवरी को आएंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 10:02 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 10:02 PM (IST)
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी भी देखेंगे कुंभ का वैभव
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम नरेंद्र मोदी भी देखेंगे कुंभ का वैभव

ज्ञानेंद्र सिंह, कुंभनगर। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब दिव्य और भव्य कुंभ की आभा देखेंगे। शनिवार को उपराष्ट्रपति दुनिया के सबसे बड़े जनसमागम में हिस्सा लेंगे। वह लगभग तीन घंटे कुंभनगरी में रहेंगे। इस दौरान सपत्नीक पावन संगम में डुबकी लगाएंगे और परमार्थ निकेतन आश्रम में आयोजित समारोह में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री 19 फरवरी को आएंगे। वह लगभग दो घंटे आस्था के सबसे केंद्र में रहेंगे।

loksabha election banner

उपराष्ट्रपति शनिवार पूर्वाह्न लगभग 11.30 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष वायुयान से बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से कुंभ मेला क्षेत्र के अरैल क्षेत्र में स्थित डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से जीवनदायिनी गंगा, श्यामल यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में पत्नी ऊषा नायडू के साथ पुण्य की डुबकी लगाएंगे। इस दौरान वह विधि-विधान से त्रिवेणी की आरती भी करेंगे।

स्नान के दौरान उनके साथ अखाड़ों के प्रतिनिधि भी रहेंगे। वह किला स्थित मूल अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे। इसके बाद परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के शिविर में जाएंगे, जहां परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से आध्यात्मिक भेंट करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे। वह भी एयरफोर्स के प्लेन से बमरौली आएंगे और फिर तीन हेलीकॉप्टर से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से वह पावन संगम में डुबकी लगाने जाएंगे। इस दौरान अखाड़ों के प्रतिनिधि और बड़े संत भी उनके साथ संगम में स्नान करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री वाराणसी के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को शाम कुंभ मेला क्षेत्र से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के वापसी के दौरान बमरौली एयरपोर्ट पर जानकारी दी थी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद शुक्रवार को भी आएंगे और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे, जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय से पीएमओ को भेजी जाएगी।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी आएंगे, एयरपोर्ट पर करेंगे अगवानी

उपराष्ट्रपति के आने ठीक बीस मिनट पहले राज्यपाल रामनाईक और पंद्रह मिनट पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अलग-अलग प्लेन से लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री उपराष्ट्रपति की अगवानी करेंगे। उपराष्ट्रपति के साथ कुंभ मेला क्षेत्र में राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी रहेंगे। इसी तरह राज्यपाल और मुख्यमंत्री 19 फरवरी को भी प्रधानमंत्री के आने से पहले बमरौली आ जाएंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री तथा कई अन्य मंत्री प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

उपराष्ट्रपति की सुरक्षा टीम पहुंची प्रयागराज, 17 को आएगी पीएमओ की टीम

उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर हेलीपैड और कुंभ मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर फोर्स को तैनात किया जाएगा। उनकी सुरक्षा को दिल्ली से भी टीम आ गई है। दिल्ली से आई सुरक्षा टीम शुक्रवार को एयरपोर्ट, हेलीपैड, संगम और किला का निरीक्षण भी करेगी। इसी दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा फ्लीट का रिहर्सल भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पीएमओ की टीम 17 फरवरी को आएगी। एसपीजी भी दो हेलीकॉप्टर से 18 फरवरी की सुबह आ जाएगी। उसी दिन प्रधानमंत्री की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा भी होगी।

राष्ट्रपति, कई प्रदेशों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री भी लगा चुके हैं डुबकी

इस बार के कुंभ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सपरिवार पावन संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उनके अलावा आठ राज्यों के राज्यपाल, छह राज्यों के मुख्यमंत्री व पांच पूर्व मुख्यमंत्री भी कुंभ मेले की आभा देख चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो यहां पर कैबिनेट ही बैठा दी और फिर कैबिनेट संग संगम में स्नान किया था। इसके अलावा कई केंद्रीय व राज्य के मंत्री भी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यही नहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री और 71 देशों के राजनयिक भी त्रिवेणी स्नान कर चुके हैं। लगभग तीन हजार एनआरआइ भी एक साथ स्नान कर कुंभ के साक्षी बन चुके हैं।

पुलिस और प्रशासन जुटा तैयारियों में

उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आध्यात्मिक दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कुंभ मेला प्रशासन व पुलिस तथा प्रयागराज प्रशासन व पुलिस ने समन्वय बैठक भी की है। मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल, एडीजी एसएन साबत ने सुरक्षा की हो रही तैयारियों की समीक्षा भी की। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मेला क्षेत्र में वीवीआइपी के आगमन की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को लेकर तगड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। डीआइजी कुंभ केपी ङ्क्षसह ने बताया कि एनएसजी, एटीएस के कमांडो भी मुस्तैद किए जाएंगे। एसटीएफ की टीमें भी हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.