Move to Jagran APP

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर वीके सिंह की चुटकी, कहा- कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या आराम से सोऊं?

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आतंकियों की तुलना मच्छर कर बालाकोट एयर स्ट्राइक पर किए जा रहे सवालों का जवाब दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 06 Mar 2019 09:30 AM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 09:54 AM (IST)
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर वीके सिंह की चुटकी, कहा- कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या आराम से सोऊं?
बालाकोट एयरस्ट्राइक पर वीके सिंह की चुटकी, कहा- कितने मच्छर मरे, गिनने बैठूं या आराम से सोऊं?

नई दिल्ली, जेएनएन। सर्जिकल स्ट्राइक2 (Surgical Strike2) के बाद विपक्षी दलों में सरकार से सुबूत मांगने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्षी दल सरकार से पूछ रहे हैं कि पाकिस्तान के बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक से आतंकियों को कितना नुकसान हुआ। अभी तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया गया है। लेकिन इस बीच केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने आतंकियों की तुलना मच्छर से कर जरूर चुटकी ली है।

loksabha election banner

वीके सिंह ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, 'रात में 3.30 बजे बहुत मच्छर थे, मैंने मच्छर मारने की दवा छिड़का। अब मच्छर कितने मरे, ये गिनने बैठूं या फिर आराम से सो जाऊं'? माना जा रहा है कि वीके सिंह का यह ट्वीट विपक्ष की तरफ से लगातार बालाकोट एयर स्ट्राइक पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में आया है।

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने एक बार फिर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बुधवार को कहा ' जो विपक्षी प्रश्न उठाते हैं, उनको हवाई वाली जगह के नीचे बांध के ले जाएं, जब बम चले तो वहां से देख लें टारगेट, उसके बाद उनको वहां पर उतार दें, उसके बाद वे गिन लें और वापस लौट आएं'।

इससे पहले एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वालों पर जनरल वीके सिंह ने कहा था कि ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता ज्यादातर कांग्रेस के हैं। जिनके अगुवा शायद नहीं चाहते हैं कि जो कार्रवाई हुई है, जिससे देश की साख बढ़ी है, उससे लोगों को ऐसा लगे कि कांग्रेस के समय जो चीज़ नहीं होती थी, वो अब हो रही है।

वीके सिंह ने कहा, 'मैं सिर्फ एक ही चीज़ कहना चाहूंगा कि यह समस्या पूरे देश की है। इसमें समस्त दलों को एकजुट होकर और भारत की जनता के साथ मिलकर सेना का समर्थन करना चाहिए। ये फालतू जो सवाल उठा रहे हैं इनकी सोच विकृत हो गई है।'

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा, आज या कल में पता चल ही जाएगा कि बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक में कितने आतंकी मारे गए।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने दावा किया कि राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) ने एयर स्ट्राइक से पहले वहां (बालाकोट में) करीब 300 मोबाइल फोन सक्रिय होने की सूचना दी थी और एनटीआरओ की प्रणाली विश्वसनीय है। उन्होंने सवाल किया कि क्या वहां ये मोबाइल पेड़ इस्तेमाल कर रहे थे।

बता दें कि 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट और दो अन्य स्थानों पर स्थित आतंकी अड्डों पर हवाई हमला किया था। इस घटना के बाद 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.