Move to Jagran APP

COVID-19: WHO के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन की उच्‍चस्‍तरीय बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा

कोविड-19 से निपटने के प्रयास में जुटेे स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आज विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 02:56 PM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 03:00 PM (IST)
COVID-19:  WHO के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन की उच्‍चस्‍तरीय बैठक,  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा
COVID-19: WHO के साथ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन की उच्‍चस्‍तरीय बैठक, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा

नई दिल्‍ली, एएनआइ। नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए बुधवार को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के साथ केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उच्‍चस्‍तरीय बैठक की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री समय-समय पर राज्‍यों के अलावा कई सेक्‍टरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं और महामारी के प्रति सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। आज शाम को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से दिए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को भारत में नॉवेल कोरोना वायरस के आंकड़े बढकर 11,439 पर पहुंच गए हैं। इनमें 9,756 सक्रिय मामले हैं वहीं 1,306 मरीज स्‍वस्‍थ हो गए हैं।

loksabha election banner

गत शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization, WHO) के साथ मिलकर विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय नॉवेल कोरोना वायरस के मरीजों के उपचार के लिए वैक्सीन विकसित करने में जुटा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, देश मेें अब तक कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या दस हजार से कुछ ही दूर पर है।

मंगलवार को CII की बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने उद्योग जगत को भरोसा दिलाया कि कोविड-19 की चुनौती से निपटने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘मैंने बताया कि इस महामारी को लेकर दुनिया के मुकाबले भारत में स्थिति बेहतर है, क्योंकि हमने समय रहते कदम उठा लिए थे।’  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि दुनिया के आधुनिक इतिहास के सबसे काले प्रकरणों में से एक है और हमें इससे निकलना है। बैठक के दौरान उन्होंने सीआईआई के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर, उदय कोटक, सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी, मेदांता के सीएमडी, डॉ. नरेश त्रेहान, सुनील कांत मुंजाल के साथ चर्चा की।

एक अन्‍य ट्वीट में कल उन्‍होंने लिखा, ‘बैठक में मैंने कहा कि भारत अपनी ठोस रणनीति के सहारे कोविड-19 पर जीत हासिल करेगा। मैंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश का उद्योग जगत जिस तरह से Ventilators व PPE Kits के उत्पादन में आगे आया है, वह उल्लेखनीय है। हम सब मिलकर COVID19 को हराएंगे।’


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.