Move to Jagran APP

सुब्रमण्यम स्वामी ने जनरल बिपिन रावत के हेलिकाप्‍टर हादसे की सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की

राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकाप्टर हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से कराने की मांग की है। इस दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 11:00 PM (IST)Updated: Thu, 09 Dec 2021 12:12 AM (IST)
सुब्रमण्यम स्वामी ने जनरल बिपिन रावत के हेलिकाप्‍टर हादसे की सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की
सुब्रमण्यम स्वामी ने हेलीकाप्टर हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से कराने की मांग की है।

उडपी (कर्नाटक), पीटीआइ। राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलीकाप्टर हादसे की जांच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश से कराने की मांग की है। इस दुर्घटना में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है। सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

loksabha election banner

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस घटना को चौंकाने वाला और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक बड़ी चेतावनी बताया। उन्होंने कहा, 'अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है, इसलिए मेरे लिए कुछ भी कहना बहुत मुश्किल है। हालांकि ऐसा लगता है कि तमिलनाडु जैसे सुरक्षित इलाके में हेलीकाप्टर को उड़ा दिया गया हो।' यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक ऐसी चीज है, जिसकी गंभीरता से जांच की आवश्यकता है। जनता को विश्वास में लेना होगा, इसलिए मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी वरिष्ठ न्यायाधीश करानी चाहिए।'

कुन्नूर में दुर्घटनास्थल से आई रिपोर्टों के मुताबिक जब हेलीकाप्टर हासदे का शिकार हुआ तो वह घने जंगल वाले इलाके में कोहरे की स्थिति में नीची उड़ान भर रहा था। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह वहां एक मकान से टकराते हुए पेड़ों पर गिर गया जिसके कारण उसमें आग लग गई और जनरल रावत समेत अधिकांश लोगों की इसमें झुलसने से मृत्यु हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल नीलगिरि के कलेक्टर तथा स्थानीय प्रशासन को सेना के साथ राहत और बचाव कार्य में लगा दिया।

चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और 13 अन्य लोगों के साथ दुर्घटनाग्रस्त हुआ एमआइ17वी5 हेलीकाप्टर एक उन्नत, दमदार और भरोसेमंद सैन्य परिवहन हेलीकाप्टर है। इन हेलीकाप्टरों को भारतीय वायु सेना के बेड़े में 2012 में शामिल किया गया था। रूसी रक्षा कंपनी कजान द्वारा निर्मित यह हेलीकाप्टर आनबोर्ड मौसम रडार और नवीनतम नाइट विजन उपकरणों से लैस है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.