Move to Jagran APP

राहुल गांधी ने पचास सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों के लोन राइटऑफ पर साधा निशाना

रिजर्व बैंक के जरिये 50 बड़े बैंक डिफाल्टरों का 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाले जाने की सामने आयी जानकारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार की घेरेबंदी की है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 06:31 PM (IST)Updated: Tue, 28 Apr 2020 08:08 PM (IST)
राहुल गांधी ने पचास सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों के लोन राइटऑफ पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने पचास सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों के लोन राइटऑफ पर साधा निशाना

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। रिजर्व बैंक के जरिये देश के 50 सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों का 68 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाले जाने की सामने आयी जानकारी को लेकर कांग्रेस ने सरकार की घेरेबंदी की है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि भले संसद में इनके नाम का खुलासा नहीं किया गया। मगर रिजर्व बैंक की जानकारी से साफ हो गया है कि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे बड़े डिफाल्टर इस सूची में हैं। 

loksabha election banner

राहुल ने 16 मार्च को पूछे अपने सवाल का वीडियो ट्वीट किया  

लोकसभा में बीते 16 मार्च को पूछे अपने सवाल के वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा 'संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था-मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब आरबीआई ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के 'मित्रों' के नाम इस लिस्ट में डाले हैं। इसीलिए संसद में सच को छुपाया गया।' 

आरटीआई से 50 सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों के नाम सामने आए

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर विशेष प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि 'सूचना का अधिकार कानून के जरिये रिजर्व बैंक से देश के 50 सबसे बड़े बैंक डिफाल्टरों के नाम सामने आए हैं जिनका 68607 रुपये का कर्ज माफ किया गया है।'

बैंकों के लोन राइटऑफ यानि बट्टे खाते में डाले जाने को कर्ज माफी बताते हुए सुरजेवाला ने कहा 'एनडीए सरकार की जनधन गबन योजना के तहत भगोड़े डिफाल्टर मेहुल चोकसी की कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया, नक्षत्रा ब्रांड का सबसे ज्यादा 8048 करोड रुपये कर्ज माफ हुआ है। दूसरे नंबर पर गुजरात के पालनपुर के एक और भगोड़े जौहरी जतिन मेहता की कंपनियां विनसम डायमंडस और फॉरएवर प्रीसियस ज्वेलरी है जिसका 6038 करोड़ रुपये का लोन माफ किया गया।' 

सरकार लोन माफी का कारण बताए

सुरजेवाला ने कहा 'जिन भगोड़ों का कर्ज माफ हुआ है उसमें विजय माल्या भी है जिसके किंग फिशर एयरलाइंस का 1943 करोड़ रुपये का लोन माफ हुआ है।' साकेत गोखले नाम के व्यक्ति के आरटीआइ पर रिजर्व बैंक के 24 अप्रैल के दिए जवाब का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा 'सरकार को इस लोन माफी का कारण बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014-15 के सितंबर से लेकर 2019 तक बैंक घोटालेबाजों के 5,10,014 करोड रुपये के कर्ज माफ हुए हैं।' 

उनका यह भी कहना था कि देश जब कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए संसाधन की कमी से जुझ रहा और फौजियों से लेकर सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते काटे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ घोटालेबाजों के हजारों करोड़ माफ किए गए हैं। सुरजेवाला ने कहा कि संसद में सरकार ने इनके नामों का खुलासा नहीं किया। अब आरटीआई से आयी जानकारी के बाद पीएम और वित्तमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे देश को इसका जवाब दें।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.