Move to Jagran APP

पाक से क्रिकेट पर थरूर ने पूछा- रोक क्यों, तो अजहरूद्दीन ने कहा- विश्व कप देश से बड़ा नहीं

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में हैं। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान को चारों ओर से घेरने की कोशिश की जा रही है।

By Tilak RajEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 11:43 AM (IST)Updated: Sat, 23 Feb 2019 01:27 AM (IST)
पाक से क्रिकेट पर थरूर ने पूछा- रोक क्यों, तो अजहरूद्दीन ने कहा- विश्व कप देश से बड़ा नहीं
पाक से क्रिकेट पर थरूर ने पूछा- रोक क्यों, तो अजहरूद्दीन ने कहा- विश्व कप देश से बड़ा नहीं

नई दिल्‍ली, जेएनएन। भारत को पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम के साथ क्रिकेट विश्‍व कप में खेलना चाहिए या नहीं? इस सवाल पर राजनेता से लेकर खिलाडि़यों तक की राय बंटी हुई है। कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में हैं, उन्‍होंने इसे लेकर एक अतीत का एक उदाहरण भी दिया है। दरअसल, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान को चारों ओर से घेरने की कोशिश की जा रही है। इस बीच ये भी कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान को क्रिकेट विश्व कप से बाहर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अपील की जाए।

loksabha election banner

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के पक्ष में हैं। थरूर ने एक ट्वीट कर कहा कि 1999 में करगिल युद्ध जब अपने चरम पर था, तब भी भारत ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलकर उन्हें हराया था। इस साल पाकिस्‍तान टीम के साथ मैच न खेलने से सिर्फ हमें दो अंकों का नुकसान नहीं होगा, बल्कि यह आत्मसमर्पण से भी बदतर होगा, क्योंकि बिना लड़े ही हम यह लड़ाई हार जाएंगे।

थरूर ने अगले ट्वीट में लिखा, 'देखिए, हमारी सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय शोक तक की घोषणा नहीं की है और अब से 3 महीने बाद होने वाले एक मैच को रद करना चाहते हैं? क्या 40 जिंदगियों को गंवाने के बाद भी हमारा खून ठंडा पड़ा है? दरअसल, भारतीय जनता पार्टी लोगों का ध्‍यान भटकाना चाहती है। लेकिन हमें प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है, न कि राजनीति की।'

इन्‍होंने भी रखी अपनी राय
यजुवेंद्र चहल बोले, यह कठिन समय है...
भारतीय टीम के युवा लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने इस मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है। चहल ने कहा, 'यह हमारे हाथ में नहीं है, अगर बीसीसीआइ कहती है तो हम खेलेंगे अगर वे कहते हैं कि नहीं तो हम नहीं खेलेंगे। मुझे लगता है कि यह कठिन समय है, हमें सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वहां (पाकिस्तान) सभी लोग गलत हैं लेकिन जो जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'

खेल सभी को जोड़ते हैं- सुशील कुमार
पहलवान सुशील कुमार ने कुछ अलग राह पकड़ी है। दो बार के इस ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान ने कहा है कि वह पुलवामा आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करते हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित नहीं होने चाहिए क्योंकि 'ये (खेल) सभी को जोड़ते हैं।' सुशील कुमार यहां प्रियदर्शनी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित इंटर-कॉलेज स्पोर्ट्स मीट उड़ान 19.0 का उद्घाटन करने आए थे। सुशील ने यहां कहा, 'पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैं सैनिकों और उनके परिवारों को सल्यूट करता हूं। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि पूरा देश एक है और उनके साथ खड़ा है।'

विश्व कप देश से बड़ा नहीं- अजहरुद्दीन
अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने भी विश्व कप में खेले जाने वाले भारत व पाकिस्तान के मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अजहर ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के साथ सिर्फ विश्व कप में ही नहीं बल्कि कहीं भी नहीं खेलना चाहिए। अजहर से पहले टर्बनेटर भज्जी ने भी कहा था कि भारत को पूरी तरह से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध खत्म कर देना चाहिए और विश्व कप में भी नहीं खेलना चाहिए। अब अजहर ने भी हरभजन सिंह के इस बात का समर्थन किया है। अजहरुद्दीन ने कहा कि अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो हमें उनके खिलाफ कहीं भी नहीं खेलना चाहिए। मैं हरभजन की बात का समर्थन करता हूं। विश्व कप देश से बड़ा नहीं है।

भारत के लोग पाकिस्तान के साथ विश्व कप मैच नहीं चाहते- विनोद राय
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्‍त प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख और पूर्व कैग प्रमुख विनोद राय ने बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी को आईसीसी को यह लिखने को कहा है। साथ ही जौहरी को इस महीने दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में यह भी जानकारी देंगे कि भारत के लोग पाकिस्तान के साथ विश्व कप मैच नहीं चाहते हैं।

गावस्‍कर बोले, पाक से न खेलकर नुकसान हमारा ही होगा
सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 विश्व कप में पाकिस्तान का बहिष्कार करके भारत को नुकसान होगा। दोनों टीमों के बीच 16 जून को विश्व कप में मुकाबला खेला जाना है। गावस्कर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में न खेलकर भारत को नुकसान होगा, क्योंकि विश्व कप में आज तक पाकिस्तान भारत से जीत नहीं सका है। ऐसे में हमें विपक्षी टीम को मैदान पर हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर करने के बारे में सोचना चाहिए। गावस्कर ने आगे कहा कि मैं देश के साथ हूं, सरकार जो भी फैसला करेगी, मैं पूरी तरह से इसके साथ हूं। अगर देश चाहता है कि हमें पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए तो मैं उनके साथ हूं।

ICC भारत के बिना विश्व कप आयोजित नहीं कर सकती- सौरव गांगुली
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद कहा कि पाकिस्तान से साथ द्विपक्षीय सीरीज की कोई संभावना नहीं है। गांगुली ने साथ ही कहा कि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारत के बिना विश्व कप आयोजित नहीं कर सकता। गांगुली ने कहा, 'मैं लोगों की भावनाओं को समझ सकता हूं जो यह कह रहे हैं कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए और मुझे लगता है कि सरकार को इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।' विश्व कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने के सवाल पर पूर्व कप्तान ने व्यावहारिक बयान देते हुए कहा कि विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेती है और सभी टीमों को एक दूसरे से मैच खेलने होते हैं अगर भारत विश्व कप में अपना एक मुकाबला नहीं खेलता है तो मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होनी चाहिए।

भज्‍जी बोले, पाकिस्‍तान के साथ न खेले भारतीय टीम
हरभजन सिंह ने कहा है कि इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच को गंवा भी देता है, तो भी वह इतना मजबूत है कि भारत वर्ल्ड कप जीत सकता है। उन्होंने निजी चैनल से बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। हरभजन ने कहा कि यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.