Move to Jagran APP

संस्कृत के श्लोक से पीएम मोदी ने राफेल के आगमन का किया स्वागत, जानें किसने क्‍या दी प्रतिक्रिया

Political reaction on Rafael Landing राफेल विमानों के पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत के श्लोक से स्वागत किया। जानें किस नेता ने क्‍या दी प्रतिक्रिया...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Wed, 29 Jul 2020 04:41 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jul 2020 03:04 AM (IST)
संस्कृत के श्लोक से पीएम मोदी ने राफेल के आगमन का किया स्वागत, जानें किसने क्‍या दी प्रतिक्रिया
संस्कृत के श्लोक से पीएम मोदी ने राफेल के आगमन का किया स्वागत, जानें किसने क्‍या दी प्रतिक्रिया

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पांच राफेल (Rafale) विमानों का पहला जत्था फ्रांस से बुधवार को भारत पहुंच गया। सभी विमान सोमवार को फ्रांस से रवाना हुए थे। देश में राफेल विमानों के पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संस्कृत के श्लोक से स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने संस्कृत में ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्र रक्षासमं पुण्यं, राष्ट्र रक्षासमं व्रतम्, राष्ट्र रक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च... नैव च... नभः स्पृशं दीप्तम्...स्वागतम्!' इस स्‍लोक का अर्थ है... राष्ट्र रक्षा से बढ़कर ना कोई पुण्य है, न कोई व्रत, ना ही कोई यज्ञ है, आकाश के दीप्‍तिमान स्‍वागत है। 

loksabha election banner

राफेल सबसे आगे : शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राफेल के आगमन का स्‍वागत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना का स्‍वागत किया है। उन्‍होंने कहा, गति से लेकर हथियारों की मारक क्षमता तक, राफेल सबसे आगे है। मुझे पूरा भरोसा है कि ये विश्‍व स्तरीय लड़ाकू विमान वायुसेना में एक गेम चेंजर साबित होंगा। प्रधानमंत्री जी, राजनाथ सिंह जी, भारतीय वायु सेना और पूरे देश को इस महत्वपूर्ण दिन की बधाई।'

वायुसेना के लिए ऐतिहासिक दिन 

गृहमंत्री शाह ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा, 'राफेल का टचडाउन हमारी ताकतवर वायुसेना के लिए ऐतिहासिक दिन है। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है। ये दुनिया की सबसे ताकतवर मशीनें हैं जो आसमान में किसी भी चुनौती को नाकाम करती हैं। राफेल की ताकत से हमारे वायु वीरों को अपनी सरहद की रक्षा करने में मदद पहुंचाएगी।'

राहुल बोले, 36 विमान ही क्यों खरीदे

सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि राफेल का भारत में स्वागत! वायुसेना के जाबांज लड़ाकों को बधाई। उन्होंने कहा कि आज हर देशभक्त यह जरूर पूछे कि 526 करोड़ रुपये का एक राफेल अब 1670 करोड़ रुपये में क्यों। 126 राफेल की बजाय 36 राफेल ही क्यों। मेक इन इंडिया के बजाय मेक इन फ्रांस क्यों। 5 साल की देरी क्यों।

कांग्रेस ने फ‍िर उठाए सवाल 

कांग्रेस ने राफेल के आगमन का स्‍वागत किया लेकिन सरकार पर हमला करने से नहीं चूकी। कांग्रेस प्रवक्‍त रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'रॉफेल का भारत में स्वागत! वायुसेना के जाबांज लड़ाकुओं को बधाई। आज हर देशभक्त ये जरूर पूछे- ₹526 करोड़ का एक रॉफेल अब ₹1670 करोड़ में क्यों खरीदा गया..? 126 रॉफेल खरीदने के बजाय 36 ही क्यों, मेक इन इंडिया की बजाय मेक इन फ्रांस क्यों, पांच साल की देरी क्यों..?  पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें यह लिंक- कांग्रेस ने पूछे चार सवाल

आरोप आधारहीन : रक्षा मंत्री 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए उन्‍होंने कहा कि अब हमारी वायुसेना की नई क्षमता से हमारी क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा बनने वालों को चिंतित होने की जरूरत है। भारत में राफेल लड़ाकू विमानों का पहुंचना देश के सैन्य इतिहास में एक नए युग की शुरुआत है। रक्षा मंत्री ने विपक्ष के आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा कि इस खरीद ने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं। रक्षा मंत्री का पूरा बयान पढ़ने के लिए क्‍लिक करें यह लिंक- रक्षा मंत्री बोले, देश के दुश्‍मनों को सोचना होगा

दिग्विजय ने पूछी कीमत 

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से इसकी कीमत पूछी। कांग्रेस नेता ने कहा कि राफेल का निर्माण एचएएल द्वारा बनाने का प्रावधान था जो आत्मनिर्भर होने का प्रमाण था लेकिन एचएएल का हक छीनकर निजी कंपनी को देने का समझौता किया गया। यह राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार ने रक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर 126 राफेल की खरीद का फैसला लिया था, इसके बावजूद मोदी सरकार ने 36 विमान खरीदने का फैसला लिया और उस पर सवाल पूछने पर जवाब भी नहीं दिया जाता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.