नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई दी और उनके बेहतरीन नेतृत्व को लेकर विश्वास जताया। जोको विडोडो का राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चयन किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विडोडो के दूसरे कार्यकाल में भारत व इंडोनेशिया के बीच दोस्ती और व्यापक रणनीतिक साझेदारी और गहरी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारे निकटतम पड़ोसी देश इंडोनेशिया में दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने पर जोको विडोडो को दिल से बधाई। मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में हमारी दोस्ती और हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी और भी मजबूत होगी।' बता दें कि जोको विडोडो को रविवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद की दूसरी बार शपथ दिलाई गई।
17 अप्रैल को विडोडो को राष्ट्रपति चुनाव में 55.5 फीसद वोटों से जीत मिली। उपराष्ट्रपति मारुफ आमिन के साथ उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। विडोडो को लोक जोकोवि के नाम से जानते हैं।
यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में प्रदर्शन के बाद भ्रष्टाचार निरोधी कानून की वापसी के संकेत
यह भी पढ़ें: जयशंकर ने इंडोनेशिया के विदेश मंत्री से की वार्ता, व्यापार, पर्यटन और जनसंपर्क बढ़ाने पर दिया जोर