Move to Jagran APP

गोवा एसएससी की परीक्षा के सवाल पर राजनीति गर्म, बिना पैसे के नौकरी मिलने पर पूछा गया था सवाल

गोवा भाजपा के महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि यह सवाल आपत्तिजनक था और इसका उद्देश्य युवाओं के विचारों को प्रभावित करना है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Published: Mon, 25 May 2020 12:39 AM (IST)Updated: Mon, 25 May 2020 12:43 AM (IST)
गोवा एसएससी की परीक्षा के सवाल पर राजनीति गर्म, बिना पैसे के नौकरी मिलने पर पूछा गया था सवाल
गोवा एसएससी की परीक्षा के सवाल पर राजनीति गर्म, बिना पैसे के नौकरी मिलने पर पूछा गया था सवाल

पणजी, आइएएनएस। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गोवा इकाई ने यहां शनिवार को आयोजित हुई इस साल की एसएससी परीक्षा के लिए अंग्रेजी भाषा का प्रश्न पत्र तैयार करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की। व्याकरण संबंधी एक प्रश्न में यह कहा गया है कि बिना पैसे या प्रभाव के गोवा में नौकरी पाना मुश्किल है। परीक्षा में करीब 11000 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

loksabha election banner

गोवा भाजपा के महासचिव नरेंद्र सवाईकर ने कहा कि यह सवाल आपत्तिजनक था और इसका उद्देश्य युवाओं के विचारों को प्रभावित करना है। उन्होंने प्रश्न पत्र तैयार करनवाले, उसकी जांच करने वालों एवं उससे जुड़े अन्य लोगों को भविष्य में प्रश्न पत्र तय करने से प्रतिबंधित करने का मांग की।

विपक्ष के नेता दिंगबर कामत ने सीएम पर कसा तंज

उधर गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता दिगंबर कामत ने कहा कि यह सवाल भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की वर्तमान स्थिति का प्रतिबिंब है। कामत ने ट्वीट किया, 'यहां नौकरी के अवसर नहीं हैं। रोजी-रोटी कमाने के लिए विदेश जाने वालों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। आशा है कि गोवा के मुख्यमंत्री इस पर ध्यान देंगे।'

बता दें कि गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएससी की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं। इसके तहत परीक्षाएं आज यानी कि 21 मई 2020 से शुरू हो चुकी हैं और वहीं 6 जून तक चलेंगी। एग्जाम का पूरा शेड्यूल बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर पहले ही अपलोड किया जा चुका है। यह परीक्षा राज्य के 29 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। वहीं इस एग्जाम में कुल 19,680 उम्मीदवार उपस्थित हो रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.