Move to Jagran APP

PNB Scam: भाजपा का पलटवार, सीतारमण ने कहा- कांग्रेस का घोटाला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पूरी ताकत से धाखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी को पकड़ने की कोशिश में जुटी है।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Sat, 17 Feb 2018 01:26 PM (IST)Updated: Sat, 17 Feb 2018 05:58 PM (IST)
PNB Scam: भाजपा का पलटवार, सीतारमण ने कहा- कांग्रेस का घोटाला
PNB Scam: भाजपा का पलटवार, सीतारमण ने कहा- कांग्रेस का घोटाला

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरोपीएनबी घोटाले को लेकर भाजपा ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा की वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस घोटाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल है। राहुल गांधी वर्ष 2013 में गीतांजलि ज्वेलरी के एक प्रमोशनल कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को भी नीरव मोदी ने फायदा पहुंचाया है। उनकी पत्नी जिस कंपनी की डायरेक्टर थी, उसे नीरव मोदी ने ही खरीदा था।

loksabha election banner

भाजपा नेता ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएनबी का 11,900 करोड़ का पूरा घोटाला यूपीए सरकार के दौरान ही हुआ है। यूपीए ने इस घोटाले को दबाने की कोशिश की थी। वर्ष 2013 में इस घोटाले के खिलाफ उठी शिकायत को उस समय वित्त मंत्रालय ने दबा दिया था। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है, वह यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए एक-एक घोटाले को सामने लाने का काम कर रही है। इस घोटाले में नीरव मोदी सहित जो भी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस के आरोपों पर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निष्ठा पर किसी को शक नहीं होना चाहिए। उन्होंने पहले ही दिन से कहा था कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। जिन लोगों ने देश का पैसा खाया है, उन्हें बेनकाब किया जाएगा और कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नीरव मोदी के देश से भागने के सवाल पर रक्षा मंत्री ने कहा कि वह कहीं भी भाग कर छिप जाएं, हम उन्हें पकड़ कर लाएंगे। हम छोड़ेंगे नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फायर स्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नीरव मोदी की कंपनी है। उसने इसे अद्वैत होल्डिंग से खरीदा था। अदवैत होल्डिंग में 2002 में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की पत्नी अनीता सिंघवी और बेटा शेयरहोल्डर थे। उनकी पत्नी इस कंपनी की डायरेक्टर भी थी।

कांग्रेस ने पीएम पर बोला हमला

इससे पहले कांग्रेस ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'हमारे देश के जो चौकीदार हैं, वो पकौड़ा बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थिति यह है कि चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया है।'

सिंघवी ने दी मानहानि के मुकदमे की धमकी

पीएनबी घोटाले में अपना नाम घसीटे जाने के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने मानहानि का दावा करने की बात कही है। सिंघवी ने कहा कि भाजपा मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रही है और मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं। सिंघवी ने कहा कि मेरा, मेरी पत्नी या मेरे बेटे का गीतांजलि या नीरव मोदी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि कमला मिल्स की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था। इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा डायरेक्टर हैं।

क्या है पीएनबी घोटाला?

पंजाब नेशनल बैंक में 11,500 करोड़ के घोटाला किया गया। इस फर्जीवाड़े का असर दो सरकारी बैंक और एक प्राइवेट बैंक पर पड़ेगा। इन बैंकों में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं। पीएनबी के अधिकारियों ने धोखाधड़ी कर अरबपति हीरा कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े फर्मों को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग दिया। एलओयू एक तरह की गारंटी होती है, जिसके आधार पर दूसरे बैंक खातेदार को पैसा मुहैया करा देते हैं। 2011 से यह घोटाला चल रहा था। पीएनबी ने इस मामले में 280 करो़ड़ रुपए के घोटाले की पहली शिकायत 29 जनवरी को सीबीआइ से की थी। सीबीआइ ने 31 जनवरी को केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपी इससे काफी पहले ही देश से निकल चुके थे। पीएनबी ने नीरव व अन्य के खिलाफ दूसरी शिकायत 14 फरवरी को सीबीआइ से की है। इसमें 11,400 की करोड़ रुपए की धोखाध़़डी का आरोप लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.