Move to Jagran APP

USISPF लीडरशिप सम्मेलन को आज रात 9 बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी- ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि आज मैं नई चुनौतियों को लेकर अपने विचारों को साझा करूंगा।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 11:52 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 12:00 PM (IST)
USISPF लीडरशिप सम्मेलन को आज रात 9 बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी- ट्वीट कर दी जानकारी
USISPF लीडरशिप सम्मेलन को आज रात 9 बजे संबोधित करेंगे पीएम मोदी- ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम(US-India Strategic Partnership Forum) के तीसरे लीडरशिप शिखर सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री आज रात नौ बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपना संबोधन देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। पीएम मोदी ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, आज रात मैं नई चुनौतियों को लेकर अपने विचारों को साझा करूंगा। आज रात 9 बजे लाइव जरूर जुड़िए।

loksabha election banner

बता दें कि यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम(US-India Strategic Partnership Forum) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी के लिए काम करता है। 31 अगस्त से शुरू पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन का इस बार का थीम यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस(US-India Navigating New Challenges) है।

यूएसआईएसपीएफ का तीसरा एनुअल लीडरशिप समिट 31 अगस्त से शुरू हुआ था। पांच दिवसीय शिखर सम्मेलन का थीम 'यूएस-इंडिया नेविगेटिंग न्यू चैलेंजेस' है। इस वर्चुअल समिट में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस थीम में कई विषयों को शामिल किया गया है।

कई विषयों पर होगी चर्चा

इस बार शिखर सम्मेलन के विषय में विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है।जैसे भारत का वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनने की क्षमता, भारत के गैस बाजार में अवसर, भारत में प्रत्यक्ष विदेशी सूचकांक (एफडीआई) को आकर्षित करने के लिए व्यवसाय करने में आसानी, तकनीकी अवसरों में आम अवसर और चुनौतियां, आर्थिक-आर्थिक मुद्दे सार्वजनिक स्वास्थ्य।

इससे पहले क्रमशः सोमवार और मंगलवार को केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और पीयूष गोयल ने इस शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था। सप्ताह भर चलने वाले इस शिखर सम्मेलन में सरकारी अधिकारियों, कॉरपोरेट नेताओं और मंत्रियों ने भाग लिया जिसमें व्यापार और निवेश में द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ ही रणनीतिक ऊर्जा संबंध; वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत की स्थिति, अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा भी चर्चा की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.