Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वीकार किया पीएम शेख हसीना का बांग्‍लादेश आने का निमंत्रण, दोनों देशों के बीच हुए सात समझौते

भारत और बांग्लादेश ने अपसी सहयोग को गति देने के लिए बृहस्पतिवार को कुल सात समझौते किए। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना ने सीमापार चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल संपर्क का उद्धाटन किया।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Thu, 17 Dec 2020 07:16 PM (IST)Updated: Thu, 17 Dec 2020 07:16 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वीकार किया पीएम शेख हसीना का बांग्‍लादेश आने का निमंत्रण, दोनों देशों के बीच हुए सात समझौते
भारत और बांग्लादेश ने अपसी सहयोग को गति देने के लिए बृहस्पतिवार को कुल सात समझौते किए।

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। भारत और बांग्लादेश ने अपसी सहयोग को गति देने के लिए बृहस्पतिवार को कुल सात समझौते किए। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, ये समझौते हाइड्रोकार्बन, कृषि, कपड़ा और सामुदायिक विकास जैसे विविध क्षेत्रों में किए गए। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्‍लादेश की पीएम शेख हसीना ने सीमापार चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल संपर्क (Chilahati-Haldibari rail link) का उद्धाटन किया। इसके साथ ही यह रेल संपर्क एकबार फि‍र बहाल हो गया जो साल 1965 तक परिचालन में था।

loksabha election banner

विदेश मंत्रालय की संयुक्‍त सचिव (बांग्लादेश-म्यांमार) स्मिता पंत ने कहा कि चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल संपर्क का संयुक्त उद्घाटन आज विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। यात्री यातायात को लेकर तौर-तरीकों पर चर्चा चल रही है। उन्‍होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च 2021 में बांग्लादेश की यात्रा के लिए पीएम शेख हसीना के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत में तीस्ता और अन्य नदियों के पानी को साझा करने और मत्स्य पालन से संबंधित मसलों पर चर्चा की गई।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ ऑनलाइन शिखर वार्ता में हुई बातचीत को सफल बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने आज बंगबंधु के सम्मान में एक डाक टिकट का अनावरण किया और बंगबंधु-बापू म्‍यूजियम और चिलाहाटी-हल्दीबाड़ी रेल संपर्क का शुभारंभ किया। अगले साल भारत और बांग्लादेश संयुक्त रूप से मुजीब बोरशो और हमारे राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं सालगिरह मनाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि मैं बंगबंधु के जीवन और आदर्शों के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ढाका जाने के लिए उत्सुक हूं।

इससे पहले शिखर वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश को 'पड़ोस प्रथम' की नीति को प्रमुख स्तम्भ बताते हुए कहा कि बांग्लादेश के साथ संबंधों में मजबूती और गहराई लाना उनकी विशेष प्राथमिकता रही है। कोरोना संकट में भी दोनों देशों के बीच अच्छा सहयोग रहा है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को 'सच्चा मित्र' बताया। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में साथ देने के लिए भारत का आभार जताया। इस शिखर वार्ता में भारत और बांग्लादेश के बीच कुल सात समझौते हुए। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.