Move to Jagran APP

श्रीनगर में पीएम मोदी बोले, मैं आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दूंगा, भारत अब चुप बैठने वाला नहीं

PM Modi JK Visit: प्रधानमंत्री जम्मू, कश्मीर और लद्दाख जाएंगे और करीब 44 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्टों की नींव का पत्थर रखेंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Published: Sun, 03 Feb 2019 06:55 PM (IST)Updated: Sun, 03 Feb 2019 10:38 PM (IST)
श्रीनगर में पीएम मोदी बोले, मैं आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दूंगा, भारत अब चुप बैठने वाला नहीं
श्रीनगर में पीएम मोदी बोले, मैं आतंकवाद की कमर तोड़कर रख दूंगा, भारत अब चुप बैठने वाला नहीं

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कश्मीर से पूरी दुनिया को आतंकवाद से निपटने की भारत की नई रीति-नीति से अवगत करवाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से यहां निहत्थे लोगों का कत्ल किया जा रहा है, उससे पूरा देश आक्रोशित है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री राज्य के एक दिवसीय दौरे के अंतिम चरण में दोपहर बाद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर एसकेआइसीसी में आयोजित एक समारोह में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जम्मू और लेह में भी कई कार्यक्रमों में भाग लिया। श्रीनगर में मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कश्मीर मिशन पर अटलता जताते हुए आतंकवाद को सख्ती से कुचलने का संकेत दिया।

उन्होंने अटल जी के सपने को पूरा करने और एक शांत व खुशहाल कश्मीर बनाने की बात भी कही। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने दुनिया को (आतंकवाद पर) अपनी नई रीति और नीति से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर का युवा शांति चाहता है, लेकिन कुछ ताकतें उसे आतंकवाद की तरफ धकेल रही हैं।

शहीद वानी और औरंगजेब युवाओं के रोल माडल
प्रधानमंत्री ने दो अलग-अगल आतंकी घटनाओं में शहीद हुए लांस नायक नजीर अहमद वानी और राइफलमैन औरंगजेब को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें युवाओं के लिए रोल मॉडल बताया। नजीर अहमद वानी को मरणोपरांत अशोक चक्र से और औरंगजेब को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है।

घर लौटने के इच्छुक कश्मीरी पंडितों को आवासीय सुविधा
विस्थापित कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कश्मीरियत का तकाजा है कि कश्मीरी पंडित पूरे सम्मान के साथ एक बार फिर अपने पैतृक घरों में लौटें, जहां उनके पूर्वजों की यादें बसी हैं। राज्य सरकार के सहयोग से हमने वेस्सु, सिंगपोरा में ट्रांजिट आवासीय कॉलोनियां बनाई हैं। वहीं, गांदरबल और बांडीपोरा में ऐसी कॉलोनियों के लिए नींव पत्थर रखा है। कश्मीर में घर लौटने के इच्छुक हरेक को हम आवासीय सुविधा देंगे। प्रधानमंत्री पैकेज के तहत करीब तीन हजार कश्मीरी विस्थापितों को रोजगार भी दिया जा चुका है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.