Move to Jagran APP

पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मॉरिशस में मेट्रो और अस्पताल का उद्घाटन

पीएम मोदी और मॉरिशस के पीएम प्रविंद जुगन्नाथ ने मेट्रो एक्सप्रेस ऑपरेशन और ईएनटी अस्पताल का उद्घाटन किया।

By Manish PandeyEdited By: Published: Thu, 03 Oct 2019 05:19 PM (IST)Updated: Fri, 04 Oct 2019 12:11 AM (IST)
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मॉरिशस में मेट्रो और अस्पताल का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया मॉरिशस में मेट्रो और अस्पताल का उद्घाटन

नई दिल्ली, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस ऑपरेशन (Metro Express Operations) और एक नए ईएनटी अस्पताल (ENT Hospital) का उद्घाटन किया। इस दौरान मॉरीशस के पीएम प्रवीण जुगनाथ (Mauritius PM Pravind Jugnauth) भी दूसरी तरफ मौजूद रहे।

loksabha election banner

मॉरीशस में मेट्रो एक्सप्रेस और इएनटी अस्पताल के संयुक्त उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस दोनों विविध और जीवंत लोकतंत्र हैं। दोनों देश मिलकर विश्व में शांति के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जल्द तैयार होगी मॉरीशस की सर्वोच्च अदालत

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत ने सार्वजनिक हित से जुड़ी परियोजनाओं में मॉरीशस के साथ भागीदारी की है। पिछले साल एक संयुक्त परियोजना के तहत भारत ने छोटे बच्चों को ई-टैबलेट प्रदान किया था। पीएम मोदी ने कहा कि जल्द ही मॉरीशस की सर्वोच्च न्यायालय की नई इमारत और एक हजार सामाजिक आवास तैयार हो जाएंगे।

भारत-मॉरीशस सहयोग में नया अध्याय

पीएम मोदी ने इन परियोजनाओं को भारत-मॉरीशस के साझा इतिहास, विरासत और सहयोग में एक नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाएं मॉरीशस के लोगों की सेवा करेंगी। ये मॉरीशस के विकास के लिए भारत की मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं।

मॉरीशस की जनता भारत की आभारी

इस दौरान मॉरीशस के पीएम प्रवीण जुगनाथ ने पीएम मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम भारत की सहायता के बिना हम मेट्रो एक्सप्रेस और न्यू ईएनटी अस्पताल जैसी परियोजनाओं को इतनी तेजी से पूरा नहीं कर पाते। इसके लिए मॉरीशस की जनता हमेशा भारत की आभारी रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.