Move to Jagran APP

सबक सीखने को तैयार नहीं पाकिस्तान, भारत-पाक के बीच जंग हुई तो जानें क्या होगा

एक अध्ययन के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की स्थिति में वैश्विक अकाल के हालात उत्पन्न हो जाएंगे। लिहाजा दो अरब लोग मारे जा सकते हैं।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Mon, 19 Feb 2018 11:53 AM (IST)Updated: Mon, 19 Feb 2018 11:58 AM (IST)
सबक सीखने को तैयार नहीं पाकिस्तान, भारत-पाक के बीच जंग हुई तो जानें क्या होगा
सबक सीखने को तैयार नहीं पाकिस्तान, भारत-पाक के बीच जंग हुई तो जानें क्या होगा

नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत-पाकिस्तान चार युद्ध लड़ चुके हैं। सबमें करारी शिकस्त खाने के बावजूद पाकिस्तान अपनी इन कड़वी यादों से कोई सबक सीखने को तैयार नहीं दिखता और हेकड़ी दिखाते हुए जंग की बात बड़े ही अगंभीर तरीके से करता है।

loksabha election banner

हथियारों की होड़

अब तक हुए युद्धों में जिन परंपरागत हथियारों के बूते पाकिस्तान को परास्त करने में भारत सफल रहा, उनमें तो वह पाकिस्तान से मीलों आगे ही है, परमाणु हथियारों में भी वह पाकिस्तान से इक्कीस है। भले ही भारत के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा पाकिस्तान से कम हो लेकिन भारत की क्षमता जमीन, हवा और समुद्र तीनों से ये हथियार दागने की है। पाकिस्तान अभी कमतर है। विश्वसनीयता और अभेद्य होने के मामले में भी दुनिया के वैज्ञानिक भारतीय तकनीक पर भरोसा जताते हैं।

ऐसे हो सकती है शुरुआत

1998 में ही अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने बता दिया था कि अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध हुआ तो पाकिस्तान की तबाही निश्चित है। पेंटागन ने रैंड कॉरपोरेशन नामक थिंकटैंक से इस पर शोध कराया। इसमें भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध का कारण जम्मू-कश्मीर मुद्दा बताया गया। शोध में संभावित युद्ध के परिदृश्य की पड़ताल की गई।

कश्मीर में भारतीय कमांडो दो पाकिस्तानी सैनिकों को गिरफ्तार करते हैं। ये वहां आतंकियों को प्रशिक्षित कर रहे थे। भारत ऐसी हरकतों पर लगाम लगाने की कड़ी चेतावनी पाक को देता है।

पाकिस्तान का प्रोपोगेंडा शुरू, कूटनीतिक कोशिशें भी जारी। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद की उसकी हरकत तेज। भारत आतंकियों से निपटने के लिए सैन्य अभियान चलाता है।

पाकिस्तान गुप्त अभियानों को बढ़ाकर इस पर प्रतिक्रिया देता है। भारतीय सैन्य टुकड़ियों पर हमला करता है। भारतीयों में उबाल से देश के सामने सख्त कदम उठाना अपरिहार्य हो जाता है।

भारत ने सीमा पर हमले शुरू किए। वायु सेना की ली मदद। लाहौर कब्जे में। रावलपिंडी व इस्लामाबाद की ओर कूच। पाकिस्तान की वायु सेना तबाह हुई और थल सेना बहुत दबाव में है।

सब कुछ खत्म होने की आशंका में पाकिस्तान भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर एक छोटा परमाणु हथियार दागता है। बदले में भारत बड़े धमाके से पाकिस्तानी एयरबेस तबाह कर देता है।

पाकिस्तान जोधपुर में 20 किलो टन के परमाणु बम से हमला करता है। जवाब में भारत पाकिस्तान के हैदराबाद में 200 किलो टन का बम गिराता है। पाकिस्तान संघर्ष विराम कर देता है।

जंग हुई तो क्या होगा

नोबेल पुरस्कार विजेता इंटरनेशनल फिजीशियन फॉर प्रीवेंशन ऑफ न्यूक्लियर वार एंड फिजीशियन फॉर सोशल रेस्पांसबिलिटी के एक अध्ययन के अनुसार भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की स्थिति में वैश्विक अकाल के हालात उत्पन्न हो जाएंगे। लिहाजा दो अरब लोग मारे जा सकते हैं। यह मानव जाति के खात्मे की वजह भी बन सकती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.