Move to Jagran APP

लॉकडाउन के 11वें दिन मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी- लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा

India Lockdown Day 11 केंद्र की मोदी सरकार ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से घर में बने फेस मास्क(Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी है।

By Shashank PandeyEdited By: Published: Sat, 04 Apr 2020 01:33 PM (IST)Updated: Sat, 04 Apr 2020 02:15 PM (IST)
लॉकडाउन के 11वें दिन मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी- लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा
लॉकडाउन के 11वें दिन मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी- लोगों से घर में बने मास्क पहनने को कहा

नई दिल्ली, प्रेट्र।India Lockdown Day 11, देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज देशव्यापी लॉकडाउन के दसवें दिन केंद्र सरकार ने शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें लोगों से घर में बने फेस मास्क(Homemade Face Cover) पहनने की सलाह दी गई है। खासकर ऐसे वक्त में जब वे अपने घरों से बाहर निकलते हैं ताकि कोरोना वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाया जा सके।

loksabha election banner

मुंह और हाथ के लिए होममेड प्रोटेक्टिव कवर के इस्तेमाल पर जारी एक सलाह में सरकार ने कहा कि ऐसे मास्क के इस्तेमाल से बड़े पैमाने पर समुदाय की रक्षा करने में मदद मिलेगी और कुछ देशों ने आम जनता के लिए घर के बने फेस मास्क से फायदा का दावा भी किया है।

गौरतलब है कि देश में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,902 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 68 तक पहुंच गई है।पिछले 12 घंटों में देश में 355 नए मामले सामने आ चुके हैं, वहीं इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हुई है।

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवारको सभी नागरिकों को घातक कोरोनावायरस से लड़ने के लिए एक अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के रूप में गैर-चिकित्सा मास्क( यानि घर में बने मास्क) का उपयोग करने की सिफारिश की थी।उन्होंने कहा है कि ऐसा करके हम चिकित्सा ग्रेड मास्क स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बचा सकते हैं। यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने सिफारिश की है कि अमेरिकी मूल कपड़े या फैब्रिक मास्क पहनते हैं जिन्हें या तो ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर घर पर ही बनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि दिल्ली में तब्लीगी जमात का आयोजन कोरोना वायरस का केंद्र बन गया है। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में आज जो 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले सामने आए हैं, वह तब्लीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.