Move to Jagran APP

राज्‍यसभा के लिए बिछ गई चुनावी बिसात, जानें कौन कहां से है पार्टी का प्रत्‍याशी

राज्‍य सभा के लिए जहां भाजपा ने मध्‍य प्रदेश से ज्‍योतिरादित्‍य को अपना प्रत्‍याशी बनाया है वहीं दिग्विजय सिंह ने भी अपना नामांकन भर दिया है।

By Kamal VermaEdited By: Published: Thu, 12 Mar 2020 05:34 PM (IST)Updated: Fri, 13 Mar 2020 07:23 PM (IST)
राज्‍यसभा के लिए बिछ गई चुनावी बिसात, जानें कौन कहां से है पार्टी का प्रत्‍याशी
राज्‍यसभा के लिए बिछ गई चुनावी बिसात, जानें कौन कहां से है पार्टी का प्रत्‍याशी

नई दिल्‍ली। राज्‍यसभा सदस्‍य के लिए चुनाव की तारीख ज्‍यों-ज्‍योंं नजदीक आ रही है उसकी सुगबुगाहट भी बढ़ती जा रही है। 13 मार्च को प्रत्‍याशियों के नामांकन की अंतिम तारीख है। हालांकि राज्‍य सभा चुनाव में सबसे दिलचस्‍प लड़ाई मध्‍य प्रदेश में देखने को मिलने वाली है जहां कांग्रेस का हाथ छोड़कर गए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को भाजपा ने अपना प्रत्‍याशी घोषित किया है। माना जा रहा है कि इस सीट को लेकर हुए विवाद के चलते ही उन्‍होंने ये फैसला किया था। यहां से कांग्रेस ने वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह अपना पर्चा दाखिल किया है। इस बीच कुछ कुछ और प्रत्‍याशियों ने भी राज्‍यसभा सदस्‍य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। 

loksabha election banner

कांग्रेस ने गुरुवार को राज्यसभा के लिए 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इनमें केसी वेणुगोपाल, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्थान से संगठन महासचिव वेणुगोपाल और नीरज डांगी, महाराष्ट्र से युवा नेता राजीव साटव प्रत्याशी होंगे। झारखंड से शहजाद अनवर, छत्तीसगढ़ से पार्टी ने केटीएस तुलसी और फूलो देवी नेताम, गुजरात से शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी, मेघालय से कैनेडी सी खेरम, मध्य प्रदेश से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।

आपको बता दें कि बिहार से जदयू ने राज्यसभा के अपने दोनों उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जदयू अपने कोटे से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामनाथ ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है।भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए के लिए जिन 9 प्रत्‍याशियों की सूची जारी की है उनमें मध्‍य प्रदेश से ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया, बिहार से विवेक ठाकुर, असम से भुवनेश्वर कालिता, महाराष्ट्र से उदयनराजे भोंसले और राजस्थान से राजेंद्र गहलोत, महाराष्ट्र से आरपीआई के नेता रामदास आठवले, असम से बीपीएफ के विश्वजीत दैमरी, झारखंड से दीपक प्रकाश, गुजरात से अभय भारद्वाज एवं रमीलाबेन बारा, मणिपुर से लिएसेंबा महाराजा को उम्मीदवार बनाया है। इन सभी के बीच फिलहाल सभी की निगाहें ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया पर लगी हैं 

इनके अलावा पार्टी ने रामचंद्र जांगड़ा, हरियाणा दुष्‍यंत कुमार गौतम, हिमाचल प्रदेश से इंदु गोस्‍वामी, महाराष्‍ट्र से भागवत कारद, मध्‍य प्रदेश से सुमेर सिंह सोलंकी को अपना प्रत्‍याशी बनया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन राज्यसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल कर चुके हैं। YSRCP पार्टी से आंध्र प्रदेश के लिए चार प्रत्‍याशियों ने नामांकन किया है। इनमें पिल्‍ली सुभाष चंद्रबोस, मोपीदेवी वेंकटरमन्‍ना, नाथवानी का नाम शामिल है।  CPI(M) ने पूर्व मेयर बिकाश रंजन भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल से अपना प्रत्‍याशी बनाया है। इसके अलावा टीएमसी ने मौसम बेनेजीर नूर, अर्पिता घोष, सुब्रता बक्‍शी और दिनेश त्रिवेदी को अपना प्रत्‍याशी बनाया है। 

ये भी पढ़ें:- 

सुपरस्‍टार रजनीकांत रोजी रोटी के लिए बने थे कुली और की थी बस कंडक्‍टर की नौकरी 

4 लाख मौतों के बीच 10 वर्षों में खंडहर बना आधा से ज्‍यादा देश, आधी आबादी बेघर होने को मजबूर

RBI का एक गलत फैसला बना Yes Bank संकट की वजह, लोगों की जमापूंजी पर संकट

'महिलाओं के लिए खतरनाक है तालिबान से हुआ समझौता, वर्षों की मेहनत पर फिर जाएगा पानी'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.