कोलकाता, एएनआइ। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) नवरात्र के आठवें दिन दुर्गा पूजा में पहुंचीं हैं। उनके साथ पति निखिल जैन भी मौजूद रहे। नुसरत कोलकाता के सुरुचि संघ पंडाल में पति के साथ मां दुर्गा के दर्शन के लिए पहुंची थी। समाचार एजेंसी एएनआइ द्वारा तस्वीरें भेजी गई, जिनमें वह पति संग हाथ जोड़कर मां दुर्गा की आराधना करते हुए नजर आई।
इन तस्वीरों में नुसरत सज-धजकर भारतीय परिधान में दुर्गा पंडाल पहुंची। नुसरत ने खूबसूरत साड़ी पहन रखी है, जहां सिंदूर और गोल्डन ज्वेलरी उनकी खूबसूरती को और बढ़ रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बंगाल के बसीरहाट सीट से तृणमूल कांग्रेस की ओर से नुसरत जहां सांसद चुनी गईं। नुसरत जहां बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री है।
इस दौरान एक वीडियो भी सामने आई, जिसमें सुरुचि संघ पहुंची नुसरत अपने पति निखिल के साथ ढाक बजाती नजर आईं।
अभी कुछ दिनों पहले नुसरत जहां का बंगाली सिनेमा की एक और दिग्गज अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के साथ वीडिया चर्चा में रहा था। इस वीडियो में दोनों अभिनेत्रियां मां दुर्गा को समर्पित नृत्य कर रही हैं। 'अशे मां दुर्गा शे' (Ashey Maa Durga Shey) टाइटल के वीडियो को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं, सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया गया।
सांसद नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का मां दुर्गा को समर्पित डांस, देखें वायरल वीडियो
पश्चिम बंगाल में आगामी दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए उस वीडियो को जारी किया गया था। 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक यह पर्व सेलीब्रेट किया जाता है। कैप्टन टीएमटी (Captain TMT) की ओर से जारी किए गए वीडियो को मां दुर्गा के लिए समर्पित किया गया। 'अशे मां दुर्गा शे' टाइटल के इस वीडियो में बंगाली सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सुभाश्री गांगुली भी नुसरत और मिमी चक्रवर्ती के साथ परफार्म करते दिख रही हैं।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे