Move to Jagran APP

Cyclone Amphan: चक्रवात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय व NDMC संग पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग आज

चक्रवाती तूफान एम्फन के सोमवार शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की चेतावनी जारी होने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है।

By TaniskEdited By: Published: Mon, 18 May 2020 12:35 PM (IST)Updated: Mon, 18 May 2020 01:00 PM (IST)
Cyclone Amphan: चक्रवात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय व NDMC संग पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग आज
Cyclone Amphan: चक्रवात से निपटने के लिए गृह मंत्रालय व NDMC संग पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग आज

नई दिल्ली,एजेंसियां। चक्रवाती तूफान 'एम्फन' के सोमवार शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की चेतावनी जारी होने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसकी जानकारी गृह मंत्री अमित शाह ने दी है। पीएम मोदी की यह बैठक आज शाम चार बजे गृह मंत्रालय और  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के साथ होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री एनडीएमए के अध्यक्ष हैं। 

loksabha election banner

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार इससे पहले गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान 'एम्फन' सोमवार शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील हो सकता है। मंत्रालय के अनुसार पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से यह तूफान बुधवार को टकराएगा। इस दौरान 185 किमी प्रति घंटे तक हवा की गति हो सकती है।

पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को गृह मंत्रालय की सलाह

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार गृह मंत्रालय ने चक्रवाती तूफान 'एम्फन' को लेकर एक एडवाइजरी जारी करके पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकारों को सलाह देते हुए कहा कि 'एम्फन'  सोमवार की सुबह दक्षिण बंगाल की खाड़ी और मध्य बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों के ऊपर था। यह पिछले छह घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की गति के साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

सोमवार शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील हो सकता है तूफान

गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी में आगे कहा है कि इस तूफान के सोमवार शाम तक सुपर साइक्लोन में तब्दील होने की संभावना है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार 20 मई की दोपहर या शाम के दौरान दीघा (पश्चिम बंगाल) और हटिया द्वीप समूह (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 155 -165 किलोमीटर प्रति घंटा से 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

भारी बारिश की चेतावनी

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार मौसम विभाग ने गजपति, गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर और केंद्रपाड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 18 मई की शाम से बारिश शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: LIVE Cyclone Amphan updates:ओडिशा व पश्चिम बंगाल समेत इन राज्यों में 21 मई तक होगी भारी वर्षा-IMD


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.