Move to Jagran APP

जज विवाद: CJI दीपक मिश्रा चारों नाराज जजों से मिले, अब सामूहिक लंच पर लगी निगाहें

पीटीआइ को मिली जानकारी के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों ने बताया कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा बुधवार को एक बार फिर नाराज चारों जजों से मुलाकात कर सकते हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Tue, 16 Jan 2018 03:05 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jan 2018 07:40 AM (IST)
जज विवाद: CJI दीपक मिश्रा चारों नाराज जजों से मिले, अब सामूहिक लंच पर लगी निगाहें
जज विवाद: CJI दीपक मिश्रा चारों नाराज जजों से मिले, अब सामूहिक लंच पर लगी निगाहें

नई दिल्ली, माला दीक्षित। जजों की प्रेस कान्फ्रेंस के बाद न्यायापालिका में उठा गुबार धीरे-धीरे थमने लगा है। सुलह की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं। प्रेस कान्फ्रेंस कर असंतोष जाहिर करने वाले चारो वरिष्ठ न्यायाधीशों से मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश अपने चैंबर में मिले। वहीं अलग अलग स्तर पर दूसरे जज और वकीलों की कवायद तेज हो गई है।

loksabha election banner

सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को कोर्ट शुरू होने से पहले मुख्य न्यायाधीश चारो वरिष्ठ न्यायाधीशों जस्टिस जे. चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकूर व जस्टिस कुरियन जोसेफ से मिले। ये मुलाकात करीब 15 मिनट की थी। चारो न्यायाधीश मुख्य न्यायाधीश के चैम्बर में गए थे।

सूत्र बताते हैं कि मुलाकात के समय मुख्य न्यायाधीश के चैम्बर मे जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस यूयू ललित भी मौजूद थे। बताते चलें कि जस्टिस चेलमेशवर और जस्टिस एल नागेश्वर राव आपस में बहुत अच्छे मित्र हैं और दोनों जज सुप्रीम कोर्ट से लौटने के बाद रोजाना शाम 4.30 से 5.30 तक साथ टहलने जाते हैं। मुलाकात के बाद सभी जज अपनी अपनी कोर्ट में गए और मुकदमों की सुनवाई की। कोर्ट में सभी शांत और सामान्य नजर आये। लंच में विवाद खत्म होने की उम्मीदचाय की बैठक में रही कमी अब शायद दोपहर के खाने तक सुलझे।

सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के मुताबिक, प्रत्येक बुधवार को दोपहर एक बजे सभी न्यायाधीश मिलकर लंच करते हैं। लंच का प्रबंध किसी एक न्यायाधीश की ओर से होता है। इस बुधवार भी दोपहर मे एक बजे न्यायाधीशों का लंच है। ये लंच जस्टिस एनवी रमना की ओर से है। लंच एक ऐसा मौका होगा, जबकि कुछ ज्यादा देर के लिए सभी न्यायाधीश साथ होंगे। मुख्य न्यायाधीश सेआज चार वरिष्ठ न्यायाधीशों की हुई मुलाकात का असर भी लंच में दिख सकता है।

हालांकि सूत्रों की माने तो जस्टिस चेलमेश्वर के इसमें शामिल होने को लेकर उतनी निश्चितता नहीं लगती, क्योंकि लंच जस्टिस रमना की ओर से आयोजित हो रहा है और आजकल जस्टिस चेलमेश्वर और जस्टिस रमना के बीच कुछ मनमुटाव है। कुछ महीनों पहले जस्टिस रमना की बेटी की शादी पर आयोजित पार्टी में भी जस्टिस चेलमेश्वर नहीं गए थे।

जज भी मिल रहे हैं वकील भी
जजों की प्रेस कान्फ्रेस जस्टिस चेलमेश्वर के घर पर हुई थी। सूत्र बताते हैं कि उस दिन के बाद कई न्यायाधीश और वकील उनसे मिलने उनके घर आये। ये सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को वरिष्ठ वकील राजीव धवन सहित तीन वरिष्ठ वकील जस्टिस चेलमेश्वर से मिलने उनके घर गए। वकीलों ने अलग अलग समय उनसे मुलाकात की। सूत्र बताते हैं कि जस्टिस एल नागेश्वर राव का तो लगभग रोज आना-जाना है, क्योंकि दोनों जज शाम को साथ ही टहलने जाते हैं। लेकिन उनके अलावा जस्टिस एसए बोबडे शनिवार और रविवार को जस्टिस चेलमेश्वर के घर गए थे। शनिवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भी उनके घर गए थे और करीब एक घंटे से ज्यादा वक्त तक रुके। बताते चले कि जस्टिस चंद्रचूड़ रोजाना मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ पीठ में बैठते हैं।

दसवीं के छात्र ने जस्टिस चेलमेश्वर को लिखा पत्र
दिल्ली के रहने वाले एक दसवीं के छात्र ने जस्टिस चेलमेश्वर को पत्र भेजकर आभार प्रकट करते हुए न्यायपालिका में अपना भरोसा जताया है। पत्र में संबोधन आदि से ऊपर पेन से इमोजी भी बनाया गया है। पत्र में लिखा है- आप व समस्त न्यायाधीश हम सबको न्याय दिलाने के लिए जो मेहनत करते हैं जिस लगन से कार्य करते हैं, वह अद्भुत है। मै नहीं जानता कि सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक है या नहीं, मुख्य न्यायाधीश सही हैं या नहीं। मै केवल इतना जानता हूं कि देश आप पर और न्यायालय पर विश्वास करता था, करता है और करता रहेगा। हम सब आप सभी पर पूर्ण भरोसा करते हैं व सदा करते रहेंगे। धन्यवाद व ढेर सारा प्यार व शुभकामनाएं। भवदीय वैभव - उम्र 16 वर्ष (स्कूली छात्र कक्षा 10) पत्र पर 13 जनवरी की तारीख है।

यह भी पढ़ें: अभी नहीं सुलझा सुप्रीम कोर्ट विवाद, लग सकते हैं और दो-तीन दिन- अटार्नी जनरल 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.