Move to Jagran APP

अमरावती में चंद्रबाबू की हजारों एकड़ जमीन इसलिए कर रहे तीन राजधानियों का विरोध: YSRCP सांसद

TDP के विरोध के बावजूद आंध्र प्रदेश की तीन राजधानियों को बनाने का प्रस्‍ताव पारित कर दिया गया है।

By Monika MinalEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 01:30 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 01:30 PM (IST)
अमरावती में चंद्रबाबू की हजारों एकड़ जमीन इसलिए कर रहे तीन राजधानियों का विरोध: YSRCP सांसद
अमरावती में चंद्रबाबू की हजारों एकड़ जमीन इसलिए कर रहे तीन राजधानियों का विरोध: YSRCP सांसद

विशाखापत्‍तनम, एएनआइ। विपक्षी दलों को लताड़ लगाते हुए आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की राजधानी विशाखापत्‍तनम के सांसद विजया साई रेड्डी (Vijaya Sai Reddy) ने बुधवार को कहा कि टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भाजपा सांसद वाइ सृजन चौधरी (Y Srujana Chowdary) की हजारों एकड़ जमीन अमरावती में है इसलिए ही वे विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा, ‘कुछ लोग तीन राजधानियों को बनाने के फैसले में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्‍यमंत्री के फैसले के तहत विशाखापत्‍तनम प्रशासनिक राजधानी (administration capital) होगी। मैं नहीं जानता कि भाजपा इस फैसले के खिलाफ है या नहीं लेकिन उनके सांसद सृजन चौधरी इसका विरोध कर रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि चंद्र बाबू नायडू और सृजन चौधरी ने अमरावती में हजारों एकड़ जमीन खरीदा हुआ है।’

बता दें कि विपक्ष के विरोध के बीच आंध्र प्रदेश विधानसभा में राज्य के लिए तीन राजधानियां बनाए जाने का प्रस्‍ताव पारित हो गया। ये तीन राजधानी- विशाखापट्टनम, कुर्नूल और अमरावती हैं। इसका विरोध राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत अमरावती के किसानों द्वारा किया जा रहा है। किसानों ने विरोध में रैली भी निकाली।

मुख्‍यमंत्री जगनमोहन रेड्डी का है ये प्रस्‍ताव

वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार के तीन राजधानी वाले प्रस्ताव को विधानसभा में मंजूरी मिल गई। इस प्रस्ताव के तहत आंध्र प्रदेश के लिए तीन राजधानी कार्यकारी राजधानी विशाखापट्टनम, विधायी राजधानी अमरावती और न्यायिक राजधानी कुर्नूल होगी। इसके बाद विशाखापत्‍तनम में मुख्यमंत्री का कार्यालय, राजभवन और सचिवालय व अन्‍य सरकारी दफ्तर होंगे जबकि कुर्नूल में हाईकोर्ट होगा वहीं राज्‍य विधानसभा अमरावती में होगा। बता दें कि महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर की भी दो-दो राजधानियां हैं।

यह भी पढ़ें: अमरावती में राजधानी घोषित होने से पहले 796 गरीबों ने खरीदी 200 करोड़ की जमीन, जानें पूरी कहानी

आंध्र प्रदेश में तीन राजधानी का प्रस्‍ताव पास, अमरावती में बवाल, चंद्रबाबू नायडू को लि‍या गया हिरासत में


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.