Move to Jagran APP

बसपा नेता का विवादास्पद बयान: घबराओ मत, भाजपा वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

मुरादाबाद में बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में पार्टी नेता विजय यादव ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

By Vikas JangraEdited By: Published: Wed, 16 Jan 2019 08:52 AM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 10:27 AM (IST)
बसपा नेता का विवादास्पद बयान: घबराओ मत, भाजपा वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे
बसपा नेता का विवादास्पद बयान: घबराओ मत, भाजपा वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे

नई दिल्ली, जेएनएन। मुरादाबाद में बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर आयोजित एक समारोह में पार्टी नेता विजय यादव ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। साथ ही उन्होंने लोगों को भाजपा नेताओं के खिलाफ हिंसा की भी धमकी दी। विजय यादव ने कहा, 'इन भाजपा वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि सपा-बसपा एक हो गए।'

गौरतलब है कि बसपा प्रमुख मायावती के जन्मदिन पर देशभर में कई जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया। ऐसा ही एक कार्यक्रम मुरादाबाद में भी आयोजित किया गया था। 63 पौंड के केक से लेकर मंच तक सपा और बसपा के रंग में नजर आए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का गुणगान किया तो लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ सरकार बनाने का संकल्प भी लिया।

loksabha election banner

जन्मदिन पर जुटी भीड़ से लगा जीत का अंदाजा
बसपा प्रमुख मायावती का 63वां जन्मदिवस सिविल लाइन स्थित आंबेडकर पार्क में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बसपा जोन कोआर्डिनेटर रणविजय सिंह ने कहा कि जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया। आंबेडकर पार्क में जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता था कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन वाले प्रत्याशी विजयी होंगे। सपा जिलाध्यक्ष राजीव सिंघल ने कहा कि मायावती ने सपा के साथ गठबंधन करके देश की राजनीति को नया मोड़ दिया है। बिलारी विधायक हाजी मुहम्मद फहीम ने कहा कि फिरका परस्तों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ही गठबंधन हुआ है। बसपा जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन से बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे। पूर्व मेयर डॉ. एसटी हसन ने कहा कि गठबंधन के सकारात्मक परिणाम आएंगे। 

फोटो खिंचवाने की लगी रही होड़
सपा और बसपा पदाधिकारियों में फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। केक कटने के बाद सभी एक-दूसरे को खिलाने और फोटो खिंचवाने में लगे रहे। मंच पर एक-दूसरे को धक्का देने का प्रयास होता रहा। सपा पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय भेजने के लिए भी केक कटवाने के दौरान फोटो क्लिक कराए।

कचहरी में सपाइयों ने काटा केक
कचहरी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने केक काटकर एक-दूसर को बधाई दी। केक भी बसपा के नीले रंग और सपा के लाल रंग में रंगा हुआ था। केक अनस और अमीना से कटवाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.