Move to Jagran APP

तेलंगाना पर बोले तेजस्‍वी सूर्या, लोकतंत्र की बदल गई है परिभाषा

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और लोक सभा सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने आंध्र प्रदेश तेलंगाना व कर्नाटक की जनता के बीच सांस्‍कृतिक आत्‍मीयता पर जोर दिया और कहा कि हमारी भाषाएं कन्‍नड़ और तेलुगु का व्‍याकरण एक ही है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 01:32 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 01:32 PM (IST)
तेलंगाना पर बोले तेजस्‍वी सूर्या, लोकतंत्र की बदल गई है परिभाषा
तेलंगाना में एकमात्र भाजपा है विकल्‍प: तेजस्‍वी सूर्या

हैदराबाद, एएनआइ। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) प्रमुख और लोक सभा सांसद  तेजस्‍वी सूर्या ने लोकतंत्र की परिभाषा बताते हुए तेलंगाना सरकार पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यहां लोकतंत्र का अर्थ जनता नहीं बल्‍कि परिवार का, परिवार के लिए और परिवार के द्वारा है। आगामी ग्रेटर हैदराबाद म्‍यूनिसिपल कार्पोरेशन (GHMC) चुनावों के मद्देनजर वे कन्‍नड़ एसोसिएशन के साथ बातचीत कर रहे थे। GHMC का चुनाव 1 दिसंबर को है और मतगणना के बाद इसका परिणाम 4 दिसंबर को आएगा।

loksabha election banner

उन्‍होंने कहा, 'हैदराबाद को अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर लाने के लिए BJP काम करेगी। हम शांतिपूर्वक काम करने वाली पार्टी हैं। हम विकास के लिए काम करते हैं। मैं हैदराबाद की जनता से आग्रह करता हूं कि वे आगे आकर भाजपा के लिए मतदान करें। कल तेलंगाना में बदलाव लाने के लिए आज हैदराबाद को बदलना होगा।'

इससे पहले तेजस्‍वी सूर्या ने  AIMIM चीफ  असद्दुदीन ओवैसी को मोहम्‍मद अली जिन्‍ना का नया अवतार बताया । उन्‍होंने कहा ओवैसी के लिए डाला जाने वाला हरएक वोट भारत के खिलाफ है। वहीं जी किशन रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद की जनता बदलाव चाहती है जो एकमात्र भाजपा ही संभव बना सकती है। 

हैदराबाद में मंगलवार को भाजपा नेता तेजस्‍वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कहा, 'आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana) व कर्नाटक (Karnataka) के लोगों के बीच सांस्‍कृतिक जुड़ाव है। हमारी भाषाएं कन्‍नड़ (Kannad) और तेलुगु (Telugu) का व्‍याकरण एक ही है। मुझे लगता है कि इन राज्‍यों की जनता मिलकर देश की सेवा के लिए सक्षम हैं।' 

उन्‍होंने कहा, 'तेलंगाना की जनता को विकास के लिए वोट देना चाहिए, उन्‍हें वंशवाद की राजनीति के खिलाफ वोट देनी चाहिए। हमने देश में इस तरह की राजनीति को खत्‍म कर दिया है।' कश्‍मीर में उमर अब्‍दुल्‍ला (Omar Abdullah) और महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को लोगों द्वारा स्‍थायी क्‍वारंटाइन में भेज दिया गया है।' 

उन्‍होंने कहा, भाजपा के लिए मतदान करना मतलब आइडिया के लिए मतदान करना है। लोकतंत्र के तहत  व्‍यवस्‍था जनता की, जनता के लिए और जनता के द्वारा की जाती है। तेलंगाना में इसकी परिभाषा बदल गई है। यहां यह परिवार का, परिवार के लिए और परिवार के द्वारा की गई है। केवल भाजपा इसका विकल्‍प दे सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.