Move to Jagran APP

मध्य प्रदेश में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, कमलनाथ बोले- ज्यादा बड़ी जांच की जरूरत नहीं

मध्य प्रदेश में मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

By Nancy BajpaiEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 08:20 AM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 12:45 PM (IST)
मध्य प्रदेश में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, कमलनाथ बोले- ज्यादा बड़ी जांच की जरूरत नहीं
मध्य प्रदेश में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, कमलनाथ बोले- ज्यादा बड़ी जांच की जरूरत नहीं

मंदसौर, नईदुनिया। मध्य प्रदेश में मंदसौर के नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा के कद्दावर नेता प्रहलाद बंधवार की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। बंधवार को गुरुवार शाम लगभग सवा सात बजे अज्ञात बाइक सवार ने गोली मार दी। जिला सहकारी बैंक के सामने हमलावर ने करीब से बंधवार के सिर पर गोली चलाई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई, बाजार बंद हो गए।

loksabha election banner

ज्यादा बड़ी जांच की जरूरत नहीं : कमलनाथ
उधर, भाजपा नेता की हत्या के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'मृत भाजपा नेता के बेटे ने नामजद एफआइआर दर्ज कराई है। मामले में कोई बड़ी जांच की आवश्कयता नहीं है, दो प्रत्यक्षदर्शी भी हैं। मृत्यु का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, खासकर जब यह किसी पार्टी का आंतरिक मामला हो।'

पेशेवर शूटर हो सकता है हमलावर 
जानकारी के अनुसार, नपा अध्यक्ष बंधवार शाम करीब सात बजे जिला सहकारी बैंक के सामने स्थित भाजपा नेता लोकेंद्र कुमावत की दुकान पर बैठे थे। जैसे ही वह बाहर निकले, बुलेट पर सवार एक बदमाश ने पास आकर उनके सिर पर गोली मार दी। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले हमलावर बुलेट छोड़कर भाग गया। माना जा रहा है कि हत्यारा पेशेवर शूटर हो सकता है।

अस्पताल में बंधवार समर्थकों का हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में इकट्ठा हुए बंधवार समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, मामले में पुलिस क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि आसपास के जिलों की भी सीमा सील कर संदिग्ध की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

संदिग्धों से पूछताछ
पुलिस ने मौके पर मिली बुलेट के आधार पर कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पा रहा है कि हत्या करने की वजह क्या है। क्योंकि, नपा अध्यक्ष का प्रॉपर्टी व रुपये आदि के लेन-देन को लेकर किसी से विवाद नहीं था।

कानून-व्यवस्था ठप
मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, 'बंधवार की हत्या कायरानापूर्ण हरकत है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, प्रदेश में कानून-व्यवस्था ठप हो चुकी है। हीना कांवरे के बाद यह दूसरी बड़ी घटना है। 24 घंटे में आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भाजपा कड़ा रख अपनाएगी।'

शिवराज ने लिखा पत्र, कमलनाथ ने कहा-आप चिंता मत कीजिये
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बंधवार की हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर प्रश्न खड़े होते हैं। यह हत्या अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाती है। एक दिन पहले ही इंदौर में संदीप की हत्या से ऐसा महसूस होता है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आते ही आपराधिक तत्वों को राजनीतिक संरक्षण मिलना प्रारंभ हो गया है।

उधर, शिवराज के पत्र के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी एक पत्र जारी कर कहा कि मेरी सरकार कानून-व्यवस्था के पालन को लेकर गंभीर है। उसमें किसी भी अपराधी के लिए कोई रियायत नहीं है। मंदसौर की घटना तो शाम की है। मैंने सुबह ही पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में पिछले कई वर्षों से फल-फूल रहे अवैध मादक पदार्थों के अड्डों, नशीले पदार्थों के ठियों आदि पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। आपका पत्र अपराधों के प्रति चिंता कम, राजनीति से प्रेरित ज्यादा लग रहा है। आप चिंता मत करिये, मेरी सरकार में हमेशा पुलिस का ही मनोबल ऊंचा रहेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.