Move to Jagran APP

सैम पित्रोदा के बयान पर जेटली की पाठशाला, गुरु ऐसा तो चेला कितना निकम्मा

भारतीय ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकियों पर की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे।

By Manish PandeyEdited By: Published: Fri, 22 Mar 2019 12:44 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 12:50 PM (IST)
सैम पित्रोदा के बयान पर जेटली की पाठशाला, गुरु ऐसा तो चेला कितना निकम्मा
सैम पित्रोदा के बयान पर जेटली की पाठशाला, गुरु ऐसा तो चेला कितना निकम्मा

नई दिल्ली, एएनआइ। Air Strike पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान के बाद भाजपा हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने निशाना साधा है। अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष में साफ अंतर दिख रहा है। कांग्रेस को सेना पर शक है लेकिन हमेंं अपनी सेना पर गर्व है। उनका दिल आतंकवादियों के लिए धड़कता है और हमारा दिल तिरंगे के लिए धड़कता है। अमित शाह ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट के जरिए कांग्रेस की संस्कृति पर सर्जिकल स्ट्राइक करें।

prime article banner

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आतंकियों पर कार्रवाई केे सबूत मांगना कांग्रेस की संस्कृति बन गई है। पूरी दुनियां जहां इस हमले पर भारत के साथ खड़ी है, वहीं कांग्रेस के नेता लगातार इसपर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम देशों के समूह IOC (Organisation of Islamic Cooperation) ने भी इस हमले की निंदा की है। 

सैम पित्रोदा के बहाने वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर गुरु ऐसा हो तो शिष्य कितना निकम्मा निकलेगा, यह देश को आज भुगतना पड़ रहा है'।

बता दें कि सैम पित्रोदा ने पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे। उन्होंने कहा था कि मुझे शक है कि 300 अतंकी मारे भी गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.