Move to Jagran APP

MS Dhoni के रिटायरमेंट पर शाह बोले, दुनिया मिस करेगी हेलीकॉप्टर शॉट्स, पढ़ें सियासी हस्‍ति‍यों की प्रतिक्रियाएं

महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह कर सबको चौंका दिया है। जानें माही के इस फैसले पर सियासी हस्तियों ने क्‍या दी प्रतिक्रिया...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Published: Sat, 15 Aug 2020 09:46 PM (IST)Updated: Sun, 16 Aug 2020 04:47 AM (IST)
MS Dhoni के रिटायरमेंट पर शाह बोले, दुनिया मिस करेगी हेलीकॉप्टर शॉट्स, पढ़ें सियासी हस्‍ति‍यों की प्रतिक्रियाएं
MS Dhoni के रिटायरमेंट पर शाह बोले, दुनिया मिस करेगी हेलीकॉप्टर शॉट्स, पढ़ें सियासी हस्‍ति‍यों की प्रतिक्रियाएं

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गैर पारंपरिक शैली में कैप्‍टनशिप और मैच को अंजाम तक ले जाने की कला के साथ महानतम क्रिकेटरों में शुमार धौनी के इस फैसले के साथ क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया है। इस एलान से एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिए चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे। महेंद्र सिंह धौनी के इस आकस्मिक फैसले ने सबको चौंका दिया है। जानें माही के इस फैसले पर सियासी हस्तियों ने क्‍या दी प्रतिक्रिया...

loksabha election banner

शाह बोले, दुनिया मिस करेगी हेलीकॉप्टर शॉट्स

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं भी दुनिया भर में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की शुभकामनाओं में शरीक हूं। भारतीय क्रिकेट में अद्वितीय योगदान के लिए मैं महेंद्र स‍िंह धौनी को धन्‍यवाद देता हूं। उनके शांत स्वभाव ने भारत के पक्ष में कई गर्म मोड़ दिए हैं। उनकी कप्तानी में भारत को क्रिकेट के विभिन्न प्रारूपों में दो बार विश्व चैंपियंस का खिताब हासिल हुआ। धौनी ने क्रिकेट की अपनी अनूठी शैली के जरिए लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट को मजबूत करने की दिशा में अपना योगदान देते रहेंगे। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। दुनिया विश्‍व कप में हेलीकॉप्टर शॉट्स को मिस करेगी।

शरद पवार बोले, धोनी का योगदान बेजोड़

राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने महेंद्र सिंह धौनी के खेल में योगदान की सराहना की। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पवार ने कहा कि क्रिकेट से मेरा लंबा नाता रहा है और जब हमने एमएस धौनी को कैप्‍टन बनाया तो हमें यकीन था कि वह भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक होगा। क्रिकेट में उसका योगदान बेजोड़ और प्रेरणादायी है और उसके रिकॉर्ड शानदार हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हमेशा रहेंगी। 

गडकरी बोले, अच्‍छा खेले मिस्‍टर धोनी

बहुत बढ़िया... अच्‍छा खेले मिस्‍टर धौनी! आपने अपने प्रदर्शन और नेतृत्व के दम पर विश्व क्रिकेट के शिखर पर भारत का नाम रोशन किया। हर भारतीय को आप पर गर्व है। आपकी अगली पारी के लिए मेरी शुभकामनाएं।

आसान नहीं होगा धोनी के स्थान को भरना 

केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि धौनी के स्थान को भर पाना आसान नहीं होगा। भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने बहुत ज्यादा सेवाएं दी हैं। समस्त भारतीय क्रिकेट फैंस की तरफ से उनको बहुत आभार और धन्यवाद। भविष्य में वो जो भी करना चाहें उसके लिए बहुत सारी शुभकामनाएं।

इस जादू के लिए शुक्रिया

केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरान ने महेंद्र सिंह धौनी की एक तस्‍वीर साझा करते हुए लिखा है कि इस जादू के लिए शुक्रिया... 

थरूर ने बताया महानायक, गहलोत ने सफलतम कप्‍तान 

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि एक घंटा पहले धौनी के संन्यास की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। खेल के महानायक... भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज और शानदार कप्तान। उन्होंने भारतीय क्रिकेट पर जो छाप छोड़ी, उससे पूरा एक युग परिभाषित हुआ। धौनी चलते रहिए। फतह करने के लिए दूसरे शिखर भी होंगे। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि एमएस धौनी हमारे शानदार क्रिकेटरों में से रहे और भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान भी। मेरी उन्हें शुभकामनाएं। 

केजरीवाल बोले, गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को भविष्य के लिए अपनी शुभकमानाएं दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि विश्व में एकमात्र ऐसा कैप्टन जिसने भारत को क्रिकेट के हर प्रारूप में नंबर-1 बनाया। हम भारतवासियों को गर्व के अनगिनत मौके देने के लिए शुक्रिया कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सफलता युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणादायी रहेगी।

झारखंड के सीएम की मांग फेयरवेल मैच कराया जाए

झारखंड के मुख्‍मंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि देश और झारखंड को गर्व और उत्साह के अनेक क्षण देने वाले माही ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया। मैं मानता हूं माही का एक फेयरवेल मैच रांची में हो जिसका गवाह पूरा विश्‍व बनेगा। BCCI से अपील करता हूं। माही का फेयरवेल मैच कराया जाए जिसकी मेजबानी पूरा झारखंड करेगा। 

शिवराज बोले, करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं धौनी 

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी मात्र एक क्रिकेटर नहीं हैं, वह छोटे शहरों और सामान्य परिवार से आने वाले उन करोड़ों युवाओं की ‘हिम्मत’ हैं, जिनमें कुछ बड़ा करने का जज्बा है। उनके जीवन से एक बात हर महत्वाकांक्षी भारतीय को सीखनी चाहिए ‘Its Never Too Late’ Thank You Dhoni..! मुख्‍यमंत्री ने सुरेश रैना के संन्‍यास पर कहा, आपकी जबरदस्त फील्डिंग और शानदार बल्लेबाजी को देखने का अपना मजा था। मुझे आपकी 2006 में इंग्लैंड और 2010 में दक्षिण अफ्रीका तथा 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई रोमांचक पारियां आज भी याद हैं। आपके भावी जीवन के लिए मेरी मंगलकामनाएं!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.