Move to Jagran APP

इंटरनेट मीडिया से हो रहे चुनाव प्रचार में ग्रामीण भारत का एक बड़ा वर्ग अछूता

चुनाव प्रचार इसीलिए होता है ताकि आम जनता अपनी उन्नति के लिए सही पार्टी और उम्मीदवार का चयन कर सके। इसलिए चुनाव प्रचार की उपलब्धता सर्वसमाज में होनी चाहिए। इंटरनेट मीडिया से हो रहे चुनाव प्रचार में ग्रामीण भारत का एक बड़ा वर्ग छूट जाता है यह विचारणीय प्रश्न है।

By Sanjay PokhriyalEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 12:16 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 12:47 PM (IST)
इंटरनेट मीडिया से हो रहे चुनाव प्रचार में ग्रामीण भारत का एक बड़ा वर्ग अछूता
डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता भी आनलाइन चुनाव की राह में एक बड़ा अवरोध। प्रतीकात्मक

रमानिवास तिवारी। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और कोरोना की वजह से न तो रैलियां हो रही हैं और न ही रोड शो के जरिये राजनीतिक दल जनता के बीच शक्ति प्रदर्शन कर पा रहे हैं। लगभग सारा चुनाव प्रचार डिजिटल प्रारूप में सिमट गया है। चुनाव आयोग की पाबंदी के कारण राजनीतिक दल और नेता इंटरनेट मीडिया के विभिन्न मंचों के जरिये जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हैं। इन्हीं मंचों पर अपनी प्रचार सामग्री को परोसकर पार्टियां चुनाव में अपनी स्थिति को मजबूत करने में जुटी हैं।

loksabha election banner

लोकगीतों के रूप में अपने अपने प्रचार गीत बनवाकर तमाम राजनीतिक दल इंटरनेट मीडिया के मंचों पर उन्हें साझा करके जनता के दिलोदिमाग पर छा जाने को बेताब हैं। इस लड़ाई में आगे निकल जाने की स्पर्धा लगभग सभी दलों में दिखाई दे रही है। ऐसे में यहां यह प्रश्न प्रासंगिक है कि लोकतंत्र के इस चुनावी उत्सव में क्या यह मान लिया जाए कि सभी मतदाताओं की इंटरनेट मीडिया तक आसान पहुंच है? चुनाव आयोग जब बार बार अधिकाधिक मतदान की अपील करता नजर आता है तो उसका केवल यही उद्देश्य होता है कि देश और प्रदेश की सरकारों के गठन में सबका मत निहित हो। जनता की अधिक से अधिक भागीदारी के साथ चुनाव में जो जनादेश निकल कर सामने आता है वह सही मायने में समाज का उचित प्रतिनिधित्व माना जाता है। इसीलिए चुनाव के समय विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है।

चुनाव आयोग भी इस हेतु जनजागृति के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। वर्तमान परिवेश में चुनाव प्रचार का प्रमुख माध्यम इंटरनेट मीडिया बन चुका है तो यह भी विचारणीय हो जाता है कि क्या इसकी पहुंच ग्रामीण आबादी तक भी समान रूप से हो चुकी है। भारत गांवों का देश है। ग्रामीण परिवेश से जुड़ा भारत का एक बड़ा हिस्सा इन डिजिटल मंचों के उपयोग से कटा हुआ है। बहुतेरे लोग तो ऐसे हैं जिनके पास मोबाइल फोन नहीं है। एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो इन डिजिटल तकनीक से अनभिज्ञ है और इसके मायने उनके लिए दूर की कौड़ी सरीखा है। लिहाजा ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट मीडिया का कम इस्तेमाल होने से यहां पार्टियों का प्रचार-प्रसार उस अनुपात में नहीं हो पा रहा है जितना शहरी लोगों के मध्य हो पाता है। इससे जनादेश प्रभावित हो सकता है।

इंटरनेट मीडिया पर जो दल ज्यादा सक्रिय हैं, वे चुनाव की लड़ाई में भी आगे हैं, ऐसा मानना चाहिए। दूसरी तरफ बेहतर सोच रखते हुए, अच्छा विजन रखते हुए भी जो पार्टी इंटरनेट मीडिया की जंग में पिछड़ गई, उसे चुनाव में इसका नुकसान उठाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार में अच्छाइयां तो बहुत हैं, पर नकारात्मकता भी इसमें शामिल है। पार्टियों के अपने घोषणा पत्र, सरकार बनने पर जनता के लिए उनकी प्राथमिकताएं, उनका विजन क्या है, यह सब जनता को जानना जरूरी है, तभी वह मतदान किसके पक्ष में करे, इसका उचित निर्णय ले सकेगी। इन जानकारियों को इंटरनेट मीडिया के मंचों से जुड़कर ही हासिल किया जा सकता है।

ऐसे में जो लोग इससे कटे हुए हैं, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं हैं, जो वाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि से अपरिचित हैं, उनके लिए डिजिटल चुनाव प्रचार का कोई मतलब नहीं रह जाता है। ऐसे लोग चुनाव में पार्टियों के नए एजेंडे को नहीं समझ पाते हैं और परंपरागत निष्ठा के आधार पर बिना गुण दोष का आकलन किए उसी पार्टी को वोट कर सकते हैं जिसको वे हमेशा से करते आए हैं। 

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.