Move to Jagran APP

38वां वार्षिक अलंकरण समारोह: जागरण के अनंत विजय को मिला महाराणा मेवाड़ सम्मान

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के 38वें वार्षिक अलंकरण समारोह उदयपुर के सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में आयोजित हुआ।

By Bhupendra SinghEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 12:08 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 12:08 AM (IST)
38वां वार्षिक अलंकरण समारोह: जागरण के अनंत विजय को मिला महाराणा मेवाड़ सम्मान
38वां वार्षिक अलंकरण समारोह: जागरण के अनंत विजय को मिला महाराणा मेवाड़ सम्मान

संवाद सूत्र, उदयपुर। दैनिक जागरण के एसोसिएट एडिटर अनंत विजय को महाराणा मेवाड़ सम्मान दिया गया। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन के 38वें वार्षिक अलंकरण समारोह में रविवार को यह सम्मान उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया।

loksabha election banner

समारोह की अध्यक्षता कस्तूरीरंगन ने की, सम्मान अरविंद सिंह मेवाड़ ने किए प्रदान

समारोह उदयपुर के सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में आयोजित हुआ। इसकी अध्यक्षता इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के पूर्व चेयरमैन डॉ. के. कस्तूरीरंगन ने की। सम्मान फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी एवं पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ ने प्रदान किया।

कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण डॉ. नार्बर्ट पीबॉडी को मिला

महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के 38 वें वार्षिक अलंकरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय स्तर का कर्नल जेम्स टॉड अलंकरण हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएच.डी. धारक डॉ. नार्बर्ट पीबॉडी को प्रदान किया गया। इसके अलावा पत्रकारिता क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का हल्दीघाटी अलंकरण इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर राज चेंगप्पा को प्रदान किया गया।

वार्षिक अलंकरण समारोह माणक चौक में आयोजित हुआ

वार्षिक अलंकरण समारोह रविवार शाम उदयपुर के सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक में आयोजित हुआ। जिसकी अध्यक्षता डॉ. के. कस्तुरीरंगन ने की। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि श्री द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली के तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामीजी व्रजेशकुमार एवं गोस्वामी वेदान्तकुमार थे।

भामाशाह सम्मान, महाराणा राज सिंह सम्मान, महाराणा फतह सिंह सम्मान विद्यार्थियों को मिला

समारोह के अध्यक्ष एवं महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी एवं पूर्व राजघराने के सदस्य अरविन्दसिंह मेवाड़ ने प्रदान किए। सर्वप्रथम समारोह के अध्यक्ष डॉ. के. कस्तूरीरंगन ने भामाशाह सम्मान से

16 विद्यार्थियों को, महाराणा राज सिंह सम्मान से 17 विद्यार्थियों को तथा महाराणा फतह सिंह सम्मान से 49 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

कोटा जिले के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चेचट को ‘महाराणा मेवाड़ विशिष्ट सम्मान’

इसके पश्चात राजस्थान राज्य के पुलिस मुख्यालय द्वारा वार्षिक कार्यकलाप के लिए चयनित कोटा जिले के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना चेचट को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘महाराणा मेवाड़ विशिष्ट सम्मान’ प्रदान किया गया। राज्य के खिलाडिय़ों को दिये जाने वाले ’’अरावली सम्मान’’ तैराकी में उदयपुर का नाम विश्व पटल पर रोशन करने वाली बालिका गौरवी सिंघवी को प्रदान किया गया।

आदिवासी समाज के उत्थान के लिए ‘राणा पूंजा सम्मान’ भीलवाड़ा जिले की मांगीलाल को मिला

आदिवासी समाज के उत्थान के लिए दिया जाने वाला ‘राणा पूंजा सम्मान’ भीलवाड़ा जिले की गाड़ोली ग्राम के डॉ. मांगीलाल परिहार को प्रदान किया गया। जबकि संगीत के क्षेत्र में दिया जाने वाला ‘‘डागर घराना सम्मान’’ इस वर्ष भारत के प्रख्यात सारंगी वादक उस्ताद साबिर सुल्तान खान को प्रदान किया गया।

ललित कला के क्षेत्र में ’महाराणा सज्जनसिंह सम्मान‘ अमृत लाल को मिला

जयपुर के अमृतलाल को महाराणा सज्जनसिंह सम्मान फाउण्डेशन की ओर से ललित कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला ’महाराणा सज्जनसिंह सम्मान‘ रत्न-पत्थर पर कारीगरी के क्षेत्र में राजस्थान का नाम रोशन करने वाले जयपुर निवासी अमृत लाल सिरोहिया को प्रदान किया गया।

भारतीय संस्कृति, साहित्य के क्षेत्र में ’महाराणा कुम्भा सम्मान‘ साहित्यकार भदानी को मिला

भारतीय संस्कृति, साहित्य व इतिहास के क्षेत्र में दिये जाने वाला ’महाराणा कुम्भा सम्मान‘ साहित्यकार एवं इतिहासविज्ञ प्रो. बी.एल.भदानी एवं संस्कृत साहित्यकार डॉ. प्रवीण पण्ड्या को प्रदान किया गया।

ज्योतिष, वेद विज्ञान में योगदान के लिये ‘महर्षि हारीत राशि सम्मान‘ नीरज शर्मा को मिला

ज्योतिष, वेद विज्ञान एवं कर्मकाण्ड में श्रेष्ठ योगदान के लिये ‘महर्षि हारीत राशि सम्मान‘ प्रदान किया गया, जिनमें वैदिक संस्कृति एवं वैदिक साहित्य के संरक्षण एवं संवद्र्धन में अभूतपूर्व सेवाओं के लिए प्रो. नीरज शर्मा को तथा कर्मकाण्ड एवं भारतीय संस्कृति को जीवंत रखते हुए समाज को वैदिक संस्कृति से जोडऩे हेतु डॉ. जगदीश नारायण विजय सम्मानित किया गया। 

जागरण के अनंत विजय को मिला ‘महाराणा मेवाड़ सम्मान‘

जागरण के अनंत विजय को महाराणा मेवाड़ सम्मान फाउण्डेशन ने ‘महाराणा मेवाड़ सम्मान‘ मुंबई के दादाराव बिल्होरे, गाजियाबाद के अनन्त विजय एवं करौली के पत्रकार प्रकाशचन्द शर्मा को प्रदान किया गया। अनंत विजय दैनिक जागरण के सह संपादक हैं। अपने निर्धारित दायित्व की सीमा से ऊपर उठकर किये गये कार्य के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का पन्नाधाय अलंकरण मुम्बई की पुरनोता दत्ता बहल को प्रदान किया गया।

पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के क्षेत्र में महाराणा उदयसिंह अलंकरण देवीलाल धाकड़ को मिला

पर्यावरण संरक्षण-संवर्धन के क्षेत्र में की गई स्थाई मूल्य की सेवाओं के लिए महाराणा उदयसिंह अलंकरण इस वर्ष भीलवाड़ा जिले के ग्राम धाकडख़ेड़ी निवासी देवीलाल धाकड़ को प्रदान किया गया। साम्प्रदायिक सद्भाव, देशप्रेम एवं राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के क्षेत्र में स्थायी सेवाओं के लिये दिया जाने वाला राष्ट्रीय स्तर का हकीम खाँ सूर अलंकरण भारत के प्रख्यात गायकों में शुमार मनहर उधास को प्रदान किया गया। इससे पहले फाउण्डेशन के ट्रस्टी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने भगवान एकलिंगनाथजी एवं फाउण्डेशन के संस्थापक महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ को पुष्प अर्पित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.