Move to Jagran APP

पाकिस्तान: चुनाव आयोग की लिस्‍ट, 849 सीटों पर 11,800 से अधिक उम्‍मीदवार

पाकिस्‍तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अपनी ओर से जांच पूरी कर उम्‍मीदवारों की फाइनल लिस्‍ट जारी कर दी है।

By Monika MinalEdited By: Published: Tue, 03 Jul 2018 04:11 PM (IST)Updated: Tue, 03 Jul 2018 05:23 PM (IST)
पाकिस्तान: चुनाव आयोग की लिस्‍ट, 849 सीटों पर 11,800 से अधिक उम्‍मीदवार
पाकिस्तान: चुनाव आयोग की लिस्‍ट, 849 सीटों पर 11,800 से अधिक उम्‍मीदवार

इस्‍लामाबाद (प्रेट्र)। पाकिस्‍तान चुनाव आयोग (ECP) के अनुसार, देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में 849 सामान्‍य सीटों के लिए 11,855 उम्‍मीदवार हैं। पाकिस्‍तान चुनाव आयोग ने उम्‍मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी है जिसके अनुसार, नेशनल असेंबली के 272 सामान्‍य सीटों पर 3,459 उम्‍मीदवार हैं जबकि चार प्रोविंशियल असेंबली की 577 सामान्‍य सीटों के लिए 8,396 उम्‍मीदवार हैं।

loksabha election banner

एक से अधिक सीटों पर आजमा रहे किस्‍मत
नेशनल असेंबली लोकतांत्रिक तरीके से 342 सदस्‍यीय बॉडी का चयन करती है जिसमें से 272 का चयन डायरेक्‍ट होता है। इसमें से 60 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है और 10 अल्‍पसंख्‍यकों के लिए। इन आंकड़ों से पता चलता है कि 2013 के आम चुनावों की तुलना में इस साल उम्‍मीदवारों की संख्‍या घट गई है। डॉन के अनुसार, वर्ष 2013 में 15,629 उम्‍मीदवारों में से नेशनल असेंबली के लिए 4,671 और प्रोविंशियल असेंबली के लिए 10,958 उम्‍मीदवार चुनावी मैदान में थे। इस बार रोचक बात यह है कि बड़ी राजनीतिक पार्टियां एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।

पीएमएल-एन के शाहबाज शरीफ
पाकिस्‍तान मुस्‍लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्‍यक्ष शाहबाज शरीफ तीन प्रोविंस के चार निर्वाचन क्षेत्रों एनए-132 (लाहौर), एनए-192 (डेरा गाजी खान), एनए-249 (कराची) और एनए-3 (स्‍वात) से चुनाव लड़ रहे हैं। क्रिकेटर से राजनीति में कदम रखने वाले पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के इमरान खान ने पांच निर्वाचन क्षेत्रों एनए-35 (बन्‍नू), एनए-53 (इस्‍लामाबाद), एनए-95 (मियांवाली), एनए-131 (लाहौर) और एनए-243 (कराची) से पर्चा दाखिल किया है।

पीपीपी के बिलावल भुट्टो जरदारी
पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी मालाकंद, लाहौर और लरकाना की एक-एक सीटों यानि तीन सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पिता आसिफ अली जरदारी एनए-213 (शहीद बेनजीराबाद) से चुनाव लड़ेंगे।

जमीयत-उलेमा-ए-इस्‍लाम
जमीयत-उलेमा-ए-इस्‍लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान डेरा इस्‍माइल खान से एनए-38 और एनए-39 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पूर्व गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान रावलपिंडी के एनए-59 और एनए-63 से चुनाव लड़ेंगे।

मुल्‍तान से पूर्व पीएम यूसुफ रजा गिलानी
जमात-ए-इस्‍लामी प्रमुख सिराजुल हक एनए-7 सीट और एनए-23 (चारसड्डा) से चुनाव लड़ेंगे। अवामी नेशनल पार्टी चीफ असफुदयार वली खान एनए-24 (चारसड्डा) से चुनाव लड़ेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एनए-158 (मुल्‍तान) सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि उनके बेटे अली मूसा गिलानी ओर अली कादिर गिलानी एनए-157 और एनए-154 से चुनाव लड़ रहे हैं।

पख्‍तूनख्‍वा मिली अवामी पार्टी के चीफ महमूद खान अचाकजई एनए-263 सीट से चुनावी मैदान में हैं। इस बार कुल 3,459 उम्‍मीदवारों में पंजाब से 1,623, सिंध से 824, खैबर पख्‍तूनचवा से 725 और बलूचिस्‍तान से 287 उम्‍मीदवार नेशनल असेंबली के 272 सामान्‍य सीटों से भाग्‍य आजमा रहे हैं।

चुनाव आयोग के डाटा के आंकड़े के अनुसार, प्रोविंशियल असेंबली की सीटों के लिए कुल 4,036 उम्‍मीदवार पंजाब निर्वाचन क्षेत्र के 297 सामान्‍य सीटों, 2,252 उम्‍मीदवार सिंध निर्वाचन क्षेत्र के 130 सामान्‍य सीटों और 1,165 उम्‍मीदवार केपी निर्वाचन क्षेत्र व 943 बलूचिस्‍तान के 51 सामान्‍य सीटों से मैदान में हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.