Move to Jagran APP

गंगा में डुबकी को उमड़ा सैलाब

मकर संक्रांति पर्व पर यहां करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। संक्रांति का स्नान रविवार को भी होगा।

By Edited By: Published: Sun, 15 Jan 2012 10:09 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jan 2012 10:09 PM (IST)
गंगा में डुबकी को उमड़ा सैलाब

हरिद्वार, जागरण संवाददाता। मकर संक्रांति पर्व पर यहां करीब पांच लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। संक्रांति का स्नान रविवार को भी होगा।

loksabha election banner

शनिवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच स्नान का क्रम शुरू हुआ। हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। स्नान करने के बाद गंगा तटों पर दान किया गया। पुलिस प्रशासन ने अनुमान लगाया कि गंगा स्नान करने वाले लोगों की संख्या करीब पांच लाख रही। सूर्य नारायण के मध्यरात्रि में स्थान बदलने के चलते मकर संक्रांति का स्नान रविवार को भी होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार रविवार दोपहर तक स्नान का योग है। उम्मीद है कि रविवार को गंगा स्नान को और ज्यादा भीड़ उमडे़गी। उधर, स्नान के लिए सुरक्षा कड़ी हुई थी। एसएसपी पुष्कर सिंह सैलाल ने बताया कि स्टेशन मास्टर को आयी धमकी के चलते पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट किया हुआ था।

सागर से मिला श्रद्धालुओं का जनसमुद्र

सागर द्वीप, [अरविंद दूबे]। मकर संक्रांति के महापर्व पर गंगासागर में चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया। पौ फटने के पहले ही श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। स्नान का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद कपिलमुनि मंदिर में स्थापित कपिल मुनि, गंगा, भगीरथ व हनुमानजी की मूर्तियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और कपिल मुनि की जयजयकार की। इस बीच सागरद्वीप में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। उनमें से एक की पहचान सिद्धेश्वरी देवी के रूप में हुई है। वह भागलपुर की रहने वाली थी, दूसरे का नाम चुन्नी लाल (44) बताया गया है। वे दिल्ली के श्यामनगर से आये थे। तीसरे का नाम ओमप्रकाश यादव (66) बताया गया है। वह उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला था। चौथे की शिनाख्त जसो राम (80) के रूप में हुई है। वे मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आए थे। एक की पहचान नहीं हो पाई है। गंगा सागर में शनिवार को कई वीआईपी ने भी महास्नान किया। इनमें भाजपा नेता उमा भारती, दार्जिलिंग से भाजपा सांसद जसवंत सिंह, कपिल मुनि मंदिर के ज्ञान दास के अलावा सुप्रीम कोर्ट व कोलकाता हाईकोर्ट के न्यायाधीश शामिल थे। अनेक नगा साधुओं ने भी महास्नान किया।

गंगासागर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए राज्य के पांच मंत्री शुक्रवार रात से ही कैंप कर रहे हैं। इनमें पंचायत और जन स्वास्थ्य व अभियांत्रिकी मंत्री सुब्रत मुखर्जी, पर्यावरण मंत्री रक्षपाल सिंह, सुंदरवन विकास मंत्री श्यामल मंडल और जल परिवहन मंत्री हैदर अली सफबई शामिल हैं। उनके अलावा केंद्रीय सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री चौधरी मोहन जटुआ भी मेले का घूम-घूमकर जायजा ले रहे हैं। पर्यटन मंत्री रक्षपाल सिंह ने बताया कि स्थायी सड़क बनाने और हाई मास्क लाइट आदि पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। दूसरी तरफ सागरद्वीप के तृणमूल विधायक बंकिम हाजरा ने बताया कि गंगासागर मेले के लिए बिजली की स्थायी व्यवस्था की गई है। शनिवार को गंगासागर में महास्नान के दौरान अपने परिजनों से भटकने वालों की संख्या 300 से ज्यादा बताई गई है। बजरंग परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनों से मिलाने का कार्य किया।

गंगासागर में इस्कान का शिविर भी लगा है। इस्कान के रमेश दास ने बताया कि उनके शिविर में भारी संख्या में तीर्थयात्रियों ने प्रसाद ग्रहण किया। दूसरी तरफ वीर अभिमन्यु, रिपोर्टिग क्लब, कपिल मुनि चैरिटेबल ट्रस्ट, नागरिक स्वास्थ्य संघ, पश्चिम बंग भोजपुरी परिषद, चेतना परिषद आदि के सेवा शिविर में तीर्थयात्रियों की सेवा जारी है। जिला मजिस्ट्रेट नारायण स्वरूप निगम और एसपी लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि इस बार मकर संक्रांति का स्नान 14 व 15 जनवरी को पड़ा है, इसलिए दोनों दिन कड़ी सुरक्षा की गई है। एसपी मीणा ने बताया कि मेला प्रांगण से करीब 20 पाकेटमारों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से अनेक सामान व नगदी बरामद किए गए हैं। पुण्य स्नान के दौरान 146 लोगों के अस्वस्थ होने की खबर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। सागर मेले में अस्थायी न्यायालय भी है जहां आपराधिक मामलों पर सुनवाई की व्यवस्था है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.