अब भारत में मिलेगी एप्पल नाइक प्लस घड़ी, देखें तस्वीरें
5 Photos Published Sat, 29 Oct 2016 03:19 PM (IST)
अब भारतीय बाजारों में एप्पल की नाइक प्लस घड़यां उपलब्ध हैं। फिटनेस के शौकीनों के लिए यह एक अच्छी खबर है। एपल नाइक प्लस के 38 एमएम डायल कीमत 32,900 रुपये और 42 एमएम डायल की कीमत 34,900 रुपये रखी गई है। ये घडिय़ां नाइक डॉट कॉम, चुनिंदा नाइक स्टोरों के अलावा एपल ऑथराइज्ड रिसेलर और चुनिंदा खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगी। अगली स्लाइड्स पर क्लिक कर देखें तस्वीरें।

एपल नाइक प्लस के 38 एमएम डायल कीमत 32,900 रुपये और 42 एमएम डायल की कीमत 34,900 रुपये रखी गई है।

एपल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ विलियम्स ने बताया, 'अब तक इसे ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और हम नाइक प्लस घड़ी को लांच कर रोमांचित महसूस कर रहे हैं।'

ये घडिय़ां नाइक डॉट कॉम, चुनिंदा नाइक स्टोरों के अलावा एपल ऑथराइज्ड रिसेलर और चुनिंदा खुदरा स्टोरों पर उपलब्ध होगी।

एपल नाइक प्लस में बिल्ट इन जीपीएस फीचर है।