लें प्ले स्टेशन के इन शानदार गेम्स का मजा, बेहद सस्ती कीमत में उपलब्ध
7 Photos Published Thu, 02 Jun 2016 03:14 PM (IST)
अगर आप भी गेम खेलने के शौकीन है तो आज आपको कुछ किफायती गेम्स बताते है जो प्ले स्टेशन पर भी उपलब्ध है।खास बात यह है कि ये गेम्स न केवल किफायती है बल्कि आपके गेम खेलने के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का भी दम रखते है:

Infamous and Infamous 2
इनफेमस सीरीज एक एक्शन एडवेंचर गेम है, जहां आप एक सुपरहीरो की तरह खुद को फील करते है। Infamous, Infamous 2 और Infamous Festival of Blood DLC की कीमत 1,577 रुपये है(अमेजन)

Killzone 2
यह टॉप गेम्स में से एक है क्योंकि यह सोनी की ओर से माइक्रोसॉफ्ट के Halo को कड़ी टक्कर देता है। इसकी कीमत 690 रुपये है। (अमेजन)

Call of Duty: Ghosts
अगर आप इस गेम को खेलना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतर पसंद साबित होगा क्योंकि यह बहुत ही सहज गेम है। इसकी कीमत 300 रुपये है(अमेजन)

Mass Effect 2
इस गेम को खेलने से पहले आपको इसका पहला वर्जन मास इफेक्ट खेलना चाहिए, जो प्ले स्टेशन3 पर Mass Effect 2 और 3 के बाद सफल रहा है। इस सीरीज मे मास इफेक्ट2 ने बेहतर कहानी रची है। इसकी कीमत 999 रुपये है (अमेजन)

Gran Turismo 6
अगर आप भी रेसिंग के शौकीन है तो यह गेम आपके लिए ही है। यह ड्राइविंग का बहुत ही वास्तविक एहसास देता है। आप इसे PS3 से प्राप्त कर सकते है। इसकी कीमत 869 रुपये है( अमेजन)

Fallout: New Vegas
फॉलआउट3 गेम खेलने का शानदार अनुभव देता है, लेकिन इसका सीक्वल Fallout: New Vegas कहीं ज्यादा बेहतर है। गेम लवर्स को यह किफायती दाम 999 रुपये में मिल जाएगा (अमेजन वेबसाइट के अनुसार)