केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में नहीं थम रहा बारिश का कहर, घरों में घुसा पानी देखें तस्वीरें
5 Photos Published Tue, 11 Aug 2020 12:43 PM (IST)
केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों में भारी बारिश के बाद से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। केरल के अलप्पुझा में एक बंडल टूटने के बाद चुंगम कुरुवेल्ली पदाशेखरम में 151 वर्षीय सेंट पॉल सीएसआई चर्च आज गिर गया। चर्च में पानी घुस गया। इसके बाद स्थानीय लोगों को वहां से शिफ्ट किया गया है।

केरल के पंबा बांध के शटर 9 अगस्त को खोले जाने के बाद अलाप्पुझा के कन्नाडी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया।

कर्नाटक के बेलगावी में हिडकल डैम के दस द्वार आज खोल दिया गया है, जिसमें से 10,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के बोन्जवाह क्षेत्र में एक नदी के ओवरफ्लो होने के बाद दो वाहनों के अनियंत्रित हो जाने के कारण अनियंत्रित सड़क अवरुद्ध हो गई। भारी जल प्रवाह ने वाहनों में से एक को बग़ल में मोड़ने के लिए मजबूर कर दिया। बता दें कि यहां पर भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के घुरडी गांव के ग्रामीणों ने नदी पर एक अस्थायी पुल का निर्माण किया है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण सभी सड़कें और पुल नदी में बह गए हैं। गांवों को जोड़ने के लिए क्षेत्र में अधिक पुलों का निर्माण किया जा रहा है