Varan Natasha wedding 24 जनवरी को नताश के होगें वरुण धवन, स्कूल टाइम में ही दे चुके थे दिल
5 Photos Published Sat, 23 Jan 2021 06:47 PM (IST)
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल 24 जनवरी रविवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों की शादी को लेकर लंबे वक्त से चर्चा चल रही थी।

वरुण धवन ने नताशा दलाल को 6th क्लास में पहली बार देखा था और स्कूल टाइम तक वरुण और नताशा के बीच अच्छी दोस्ती थी, लेकिन बाद में धीरे-धीरे दोनों को ही ये एहसास हुआ कि दोनों एक दूसरे के लिए दोस्ती से ज्यादा महसूस करते हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल मुंबई के नज़दीक अलीबाग के मेंशन हाउस में सात फेरे लेंगे। वहीं अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर भी वरुण-नताशा की संगीत सेरेमनी में डांस पर परफॉर्मेंस देंगे।

खबरों की मानें तो दोनो की शादी की रस्में 22 जनवरी से शुरू हो गई हैं। उससे पहले नताशा दलाल अपने परिवार के साथ अलीबाग के लिए निकल गईं थीं। नताशा के कुछ वीडियो और फोटोज़ भी अली बाग जाते वक्त के सोशल मीडिया पर सामने आए थे।

वरुण-नताशा की शादी एक ग्रैंड पंजाबी वेडिंग होने जा रही है। लेकिन कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए, मेहमानों की संख्या को कम ही रखा जाएगा।