संगीत समारोह में पहुंचे शाह रुख़ ख़ान समेत ये स्टार्स, देखें तस्वीरें
5 Photos Published Fri, 08 Feb 2019 10:14 AM (IST)
मोहम्मद मोरानी के बेटे अज़हर मोरानी और तान्या सेठ के संगीत समारोह में गुरुवार को तमाम बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए। बॉलीवुड के किंग ख़ान शाह रुख़ ख़ान भी इस मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने इस दौरान जमकर डांस भी किया।

बॉबी देओल भी इस संगीत पार्टी में मौजूद रहे। उनके अलावा अनु मल्लिक से लेकर नोरा फतेही जैसे सेलेब्स भी संगीत समारोह में पहुंचे।

रवीना टंडन भी इस ट्रेडिशनल अंदाज़ में इस मौके पर पहुंची।

सोनू निगम भी अपनी पत्नी संग इस समारोह में शामिल हुए। अच्छी बात यह है कि सोनू बिल्कुल ठीक नज़र आ रहे हैं। दरअसल, उन्हें हाल ही में एलर्जी की वजह से अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था।

नवोदित अभिनेता सूरज पंचोली भी इस दौरान मौजूद रहे। अन्य नामों में हिमेश रेशमिया, ज़ायेद ख़ान जैसे सेलेब्स भी अज़हर के संगीत समारोह में पहुंचे।