संजीदा शेख इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो करती है शेयरl अब उन्होंने एक बोल्ड वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्हें गुरु रंधावा और नोरा फतेही के गाने 'डांस मेरी रानी' पर जमकर ठुमके लगाते हुए देखा जा सकता हैl
Sanjeeda Shaikh का बोल्ड अंदाज फैंस को आता हैं पसंद, देखें हॉट तस्वीरें

संजीदा शेख अपनी हॉट और बोल्ड फोटो करती है शेयर

संजीदा शेख का बोल्ड डांस वीडियो वायरल हो गया है
संजीदा शेख ने अब वीडियो शेयर किया हैl इस अवसर पर संजीदा शेख ने ब्लैक कलर की फिटिंग ड्रेस पहन रखी है और वह शानदार अंदाज में ठुमके लगाती नजर आ रही हैl संजीदा शेख का यह बोल्ड डांस वीडियो वायरल हो गया हैl

संजीदा शेख के डांस वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं
संजीदा शेख के डांस वीडियो को अब तक 15000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं कई लोग इसपर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैंl एक फैंस ने लिखा है, 'लवलीl'

संजीदा शेख के वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'संजीदा आप बहुत खूबसूरत है'
संजीदा शेख के वीडियो पर एक फैन ने लिखा है, 'संजीदा आप बहुत खूबसूरत है, अंदर से भी और बाहर से भी, यह भूलना नहीं हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'वाह, कहां का प्रोग्राम हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'वाह शहजादी संजीदाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'मेरी रानीl'

संजीदा शेख ने आमिर अली से तलाक ले लिया है
संजीदा शेख का हाल ही में आमिर अली से तलाक हुआ हैl उन्हें एक बेटी भी हैl हालांकि फिर भी उन्होंने तलाक ले लिया है और वह अब अपने प्रोफेशनल जीवन में आगे बढ़ गई हैंl