KGF Star Yash अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ पहुंचे मालदीव, इस अंदाज में मना रहे हैं छुट्टियां
5 Photos Published Wed, 20 Jan 2021 07:17 PM (IST)
'केजीएफ' स्टार और कन्नड़ एक्टर यश इन दिनों अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहें हैं। यश पिछले दिनों अपनी आगामी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की शूटिंग में व्यस्त चल रहे थे लेकिन अब समय मिलने के बाद वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे हैं।

यश ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी मालदीव वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट थी। जिसके बाद से तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। यश की इन तस्वीरों पर उनके फैंस जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं और तस्वीरों को अब तक 15 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुकें हैं।

तस्वीरों में यश सफेद शर्ट में नजर आ रहे हैं, तो उनकी पत्नी राधिका पंडित एक काले कलर के गाउन में दिख रही हैं। तस्वीरों यश और राधिका अपने बच्चें आयरा और यत्रव के साथ पोज देते हुए नजर आ रहें हैं।

रॉकी स्टार यश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘अगर कहीं स्वर्ग है तो वो मालदीव होगा जहां हम छुट्टियां मनाने आते हैं।’ साथ ही राधिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो यश के बेहद करीब दिख रहे हैं, तस्वीर में यश सेल्फी लेती नजर आ रहे हैं।

हाल ही में यश के जन्मदिन के मौके पर उनकी आगामी फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर रिलीज किया था जिसमें एक्टर यश का शानदार लुक देखने को मिला। वहीं इस टीजर दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था। बता दें टीजर के रिलीज होने के 24 घंटे बाद ही टीजर को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे।