वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की फोटो हुईं वायरल, देखें तस्वीरें
5 Photos Published Sun, 24 Jan 2021 11:02 PM (IST)
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की तस्वीरें आ गई हैl दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl शादी तस्वीरें वरुण धवन सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैंl

इन फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल को काफी खुश देखा जा सकता हैl दो तस्वीरें जारी किए गए हैंl एक में वरुण धवन नताशा दलाल का हाथ पकड़े फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैंl

फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल काफी खुश नजर आ रहे हैंl दोनों ने पारंपरिक अंदाज में कपड़े पहन रखे हैंl नताशा दलाल ने शानदार मेकअप कर रखा हैl

नताशा दलाल ने शानदार मेकअप कर रखा हैlवरुण धवन शेरवानी पहने नजर आ रहे हैl उनके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान हैl उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा हैl

फोटो में वरुण धवन और नताशा दलाल बैठे हुए हैं और परिवार दोनों पर फूलों से वर्षा कर रहा हैl पिता डेविड धवन भी फोटो में नजर आ रहे हैं और सभी वरुण और नताशा को आशीर्वाद दे रहे हैंl यह तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।