फिल्म एक्ट्रेस हिना खान का देखें दिलकश अंदाज, तस्वीरें हुई वायरल
5 Photos Published Tue, 02 Mar 2021 09:19 PM (IST)_2021_3_2_211935.jpg)
फिल्म अभिनेत्री हिना खान कई टीवी शो में काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी ज़िंदगी की' जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैl इन शो ने उन्हें काफी लोकप्रिय बनाया थाl
_2021_3_2_212034.jpg)
हिना खान एक स्टाइल आइकॉन के तौर पर भी जाना जाती हैl हिना खान फिटनेस फ्रीक भी है और जिम में जमकर पसीना बहाती हैl सोमवार को उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl
_2021_3_2_212152.jpg)
तस्वीरों में हिना खान को जिम आउटफिट में देखा जा सकता हैl इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैl हिना खान ने ब्लू और वाइट कलर की वर्कआउट सेशन की ड्रेस पहन रखी हैl उन्होंने ब्लू और वाइट कलर का टॉप और इसी रंग की पैंट पहन रखी हैl साथ ही उन्होंने चप्पल पहन रखी हैl
_2021_3_2_212253.jpg)
हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैl उनकी फोटो और वीडियो काफी पसंद किए जाते हैl हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ भी अक्सर स्पॉट की जाती हैl दोनों की बॉन्डिंग देखने लायक हैl दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैंl दोनों अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर दिलचस्प कमेंट करते नजर आते हैंl
_2021_3_2_212438.jpg)
हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को घरवालों से भी मिलवा दिया हैl इसके चलते दोनों अब कभी भी शादी कर सकते हैl हिना खान ने कई नए प्रोजेक्ट्स भी साइन किए हैl