Bollywood Stars Photos: फिल्मों में आने से पहले ऐसे दिखते थे ये स्टार्स, अब हो गए हैं काफी चेंज
6 Photos Published Sat, 25 Jul 2020 04:04 PM (IST)
बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इनमें एक्ट्रेस अपने लुक, ग्लैमर, लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने फिल्मों में आने के बाद या फिल्मों में आने से ठीक पहले खुद को काफी चेंज किया है और अगर आप उनकी पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो वो पहचान में भी नहीं आ पाएंगे। (फोटो-इंस्टाग्राम)

यह सुशांत सिंह राजपूत के उस दौरान की फोटो है, जब उन्हें पुकार के लिए कास्ट किया गया था। यह पुकार के सेट पर एक्टर के पहले दिन की फोटो है। आप फोटो में देख सकते हैं कि उस वक्त सुशांत कैसे दिखते थे और अभी अपनी आखिरी फिल्म में लुक कैसा था।

यह फोटो आपकी फेवरेट एक्ट्रेस सारा अली खान की है। जी हां, आप भले ही यह देखकर आश्चर्यचकित हो रहे होंगे, लेकिन यह फोटो सारा अली खान की है और फिल्मों में आने से पहले सारा ऐसी ही थीं। एक्ट्रेस ने उसके बाद अपनी बॉडी पर काम किया और वर्कआउट के माध्यम से अपना काफी वेट कम किया और अब काफी ग्लैमरस अंदाज से लोगों का दिल जीतती हैं।

क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने फेविकोल के विज्ञापन में काम किया है? हां, एक्ट्रेस ने फेविकोल के विज्ञापन में काम किया है और इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का लुक पहले कैसे था और अब एक्ट्रेस फिल्मों में काफी अलग लुक में नज़र आती हैं।

तापसी पन्नू की यह तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की हैं। यह एक्ट्रेस ने खुद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें वो स्कूल एसेंबली में हिस्सा ले रही हैं। आप देख सकते हैं कि फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस के लुक में कितना बदलाव आ गया है।

एक्ट्रेस ज़रीन खान ने भी फिल्मों में आने के लिए अपने शरीर पर काफी काम किया है। पहले एक्ट्रेस का वजन करीब 100 किलो था, लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए इसे काफी कम किया और लंबे वक्त वो टॉप ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल रहीं।