Janhvi Kapoor की तस्वीरों के फैन हुए सेलेब्स, दिखा ग्लैमरस लुक
5 Photos Published Tue, 02 Mar 2021 06:44 PM (IST)
अपनी एक्टिंग के दमपर लोगों के दिलों में राज करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपने लुक और फैशन चॉइस को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा में रहती हैं। अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

तस्वीरों जान्हवी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। उनकी इन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके इस ग्लैमरस लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर एक खास कैप्शन भी लिखा है, उन्होंने लिखा, ‘बैक टू ब्लैक।’

बता दें कि जान्हवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में अहम किरदार प्ले किए हैं। जान्हवी को आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ में देखा गया था।

अगर बता उनके वर्कफ्रंट की करें तो जान्हवी इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। हाल ही में वो अपनी आगामी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग में व्यस्त थी और अब वो फिल्म ‘रूही’ के प्रोमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में जान्हवी अभिनेता राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा अभिनेत्री फिल्म ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ में भी नजर आएगी।