पति हर्ष लिम्बचिया के साथ एयरपोर्ट पर इस अंदाज़ में दिखीं भारती सिंह, देखें तस्वीरें
5 Photos Published Thu, 06 Sep 2018 04:30 PM (IST)
कॉमेडियन भारती सिंह शादी के बाद भी लगातार काम कर रही हैं और देश भर में उनकी एक मजबूत पहचान है। बहरहाल, अबसे कुछ देर पहले भारती मुंबई एयरपोर्ट पर दिखीं।

भारती के साथ उनके पति हर्ष भी थे। बता दें कि भारती सिंह और उनके पति हर्ष सलमान ख़ान के शो बिग बॉस 12 में नजर आने वाले हैं।

भारती ने इस दौरान यह भी कहा कि लोग मुझे कॉमेडी क्वीन बुलाते हैं, और मैं झगड़ा क्वीन नहीं बनना चाहती हूं। हर्ष अगर पहले सप्ताह बाहर हो गए तो तब भी मैं अंत तक शो का हिस्सा बना रहना चाहती हूं।

हालांकि आपको बता दें कि अभी तक भारती और हर्ष किस रूप में शो से जुड़ने वाले हैं, इस पर अब तक किसी भी तरह से पर्दा नहीं उठा है। एयरपोर्ट पर फैंस के साथ भी तस्वीर के लिए पोज़ देती दिखीं भारती!

बता दें कि ये दोनों शो में पहली जोड़ी के रूप में नजर आयेंगे। गोवा में शो की लॉन्चिंग के दौरान दोनों जोड़ी के रूप में मौजूद थे।