अक्षय कुमार की स्टाइलिश वाइफ ट्विंकल खन्ना भी हेल्थ को लेकर हुईं एक्टिव, जिम से आई तस्वीरें
5 Photos Published Mon, 18 Feb 2019 03:01 PM (IST)
अक्षय कुमार की स्टाइलिश वाइफ ट्विंकल खन्ना भी अब अपने हेल्थ को लेकर सजग हो गयी हैं। सोमवार को ट्विंकल की कुछ तस्वीरें जिम से आई हैं।

आम तौर पर ट्विंकल की जिम से तस्वीरें कम ही आती हैं लेकिन, अब लगता है कि ट्विंकल ने वर्कआउट शुरू कर दिया है।

अक्षय कुमार अपनी फिटनेस के लिए हमेशा ख़बरों में रहते हैं लेकिन, अब लगता है ट्विंकल ने भी अपने फिटनेस पर काम करना शुरू कर दिया है।

45 साल की ट्विंकल खन्ना ने फ़िल्मों से अलग होने के बाद अपने आप को एक लेखिका के रूप में स्थापित कर एक मिसाल कायम की है।

ट्विंकल दो बच्चों की मां हैं और उनके बेटे आरव और बिटिया नितारा भी सुर्ख़ियों में रहती हैं। ट्विंकल पिछले साल रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की बहु चर्चित फ़िल्म पैडमैन की निर्माता भी थीं।