राबड़ी ने बेटियो संग मिलकर किया तेजप्रताप का मटकोर, दूर से देखते रहे लालू, देखें तस्वीरें...
5 Photos Published Sat, 12 May 2018 05:03 PM (IST)
कहवां के पीयर माटी, कहवां के कोदारि हे, कहवां के सास सुहागिन माटी कोड़े जात हे..., शुक्रवार को 10 सर्कुलर रोड और पांच सर्कुलर रोड का दिन इसी लोकगीत के नाम रहा। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी से पूर्व शुक्रवार को मड़वा मटकोर और हल्दी की रस्म निभायी गयीं।

मंडप को सजाने के लिए कोलकाता से फूल आदि मंगाये गये हैं। लालू यादव के घर के मुख्य द्वार पर जोधपुर से आये कलाकार शहनाई बजा रहे हैं। लालू प्रसाद और चंद्रिका राय के यहां रिश्तेदारों की आवाजाही बढ़ती जा रही हैं।

कल तेजप्रताप की हल्दी कलश, मड़वा और मटकोर की रस्म हुई जिसमें फैमिली के अलावा भी कई लोग मौजूद थे। दूर बैठे लालू यादव सभी रस्में देख रहे थे। राबड़ी-लालू के सभी नाते रिशतेदार भी मौजूद रहे।

मटकोर की रस्म करने राबड़ी देवी अपनी बेटियों और बेटे तेजप्रताप के साथ निकलीं। रस्म को निभाने में महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाए। हंसी-मजाक का भी सिलसिला चल निकला।

राबड़ी देवी ने मटकोर की रस्म के लिए कुदाल से मिट्टी काटी और उसे टोकरी में रखा। पूरे पारंपरिक रीति-रिवाज से सभी रस्में निभाई जा रही हैं।