Move to Jagran APP

पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई, यू फेई को हराया

पीवी सिंधू ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।

By Sanjay SavernEdited By: Published: Sat, 20 Jul 2019 05:48 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jul 2019 05:48 PM (IST)
पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई, यू फेई को हराया
पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में जगह बनाई, यू फेई को हराया

 जकार्ता। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने सिंगल मुकाबले के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर तीन चीन की चेन यू फेई को सीधे सेटों में 21-19, 21-10 से हरा दिया। सिंधू ने सिर्फ 46 मिनट में इस मैच को खत्म कर दिया। अब फाइनल में पीवी सिंधू का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची के साथ होगा। यामागुची के खिलाफ सिंधू का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। दोनों के बीच खेले अब तक के मैचों में सिंधू उससे 10-4 से आगे है।  

prime article banner

सेमीफाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु को फेई के खिलाफ पहले गेम में काफी संघर्ष करना पड़ा। फेई ने 3-1 की बढ़त के साथ मैच की शुरुआत की, लेकिन सिंधु ने संघर्ष करते हुए 10-10 की बराबरी हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी फिर लय कायम नहीं रख पाई और 15-18 से पिछड़ गईं। हालांकि अंतिम समय में उन्होंने पहले तो 18-18 से बराबरी हासिल की और फिर 21-19 से पहला गेम अपने नाम कर लिया। 

वहीं दूसरे गेम में भी फेई ने 4-1की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए 7-5 की बढ़त बना ली। सिंधु बाद अपनी बढ़त को लगातार बढ़ाती चली गई और फिर उन्होंने 16-8 की बेहतरीन लीड हासिल कर ली। इसके बाद लगातर अंक लेते हुए 21-10 से दूसरा गेम भी जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। 

Superrrrrr Sindhu!!!🔥

What a performance from the World No 5 @Pvsindhu1, dominated the proceeding to reach the finals of #BlibliIndonesiaOpen2019 defeating World No 3 #ChenYuFei 2⃣1⃣:1⃣9⃣2⃣1⃣:1⃣0⃣.

Way to go, Girl! ⚡️

Go for Gold!🥇#IndiaontheRise #badminton pic.twitter.com/FtTZtOLwFq


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.