Move to Jagran APP

Women's World Boxing Championships: निखत जरीन ने 52 किलोग्राम वर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश

Womens World Boxing Championships भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 52 किलोग्राम वर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा को 5-0 से हराकर यह कामयाबी हासिल की है।

By Ashisha RajputEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 06:38 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 06:38 PM (IST)
Women's World Boxing Championships: निखत जरीन ने 52 किलोग्राम वर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में किया प्रवेश
Women's World Boxing Championships: निखत जरीन ने 52 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया।

नई दिल्ली, एएनआइ। भारतीय मुक्केबाजी निखत जरीन ने बड़ी कामयाबी हासिल की। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में ब्राजील की कैरोलिन डी अल्मेडा को इस भारतीय खिलाड़ी ने 5-0 से हराकर (52 किलोग्राम वर्ग) फाइनल में जगह पक्की कर बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं दूसरी तरफ मनीषा मौन (57 किग्रा) ने इस्तांबुल में महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में इटली की इरमा टेस्टा से 0-5 से हारकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा है।

prime article banner

भारत की बाक्सर निखत जरीन ने बाक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 52 किलोभार वर्ग में पहले ही मेडल सुनिश्चित कर चुकी निखत ने इस जीत के साथ अपना सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है। सेमीफाइनल मैच में उन्होंने ब्राजील की बाक्सर कैरोलिन डी अलमीदा को 5-0 से हराया। अब वो गोल्ड मेडल जीतने से महज एक कदम दूर हैं।

निखत की शानदार कामयाबी

आइबीएल वुमेन वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर निखत ने खास कामयाबी हासिल की है। वो भारत की स्टार महिला बाक्सर एमसी मैरीकाम, सरिता देवी, जेनी आरएल. और लेखा के लिस्ट में शामिल हो गई हैं। उन्होंने अपने शानदार फार्म को जारी रखते हुए सेमीफाइनल मैच में कैरोलिन को मात दी।

फाइनल में निखत का मुकाबला थाइलैंड की बाक्सर जुटामस जिटपोंग से होगा। हालांकि मनिषा माउन और प्रवीण अपने सेमीफाइनल मुकाबले नहीं जीत पाई और उन्हें ब्रोंज मेडल से संतोष करना पड़ा। 57 किलोग्राम भारवर्ग में मनिषा को इटली की बाक्सर इरमा टेस्ट से हार मिली जबकि 60 किलोग्राम भारवर्ग में प्रवीण को आयरलैंड की बाक्सर एमी सारा से हार का सामना करना पड़ा।

Koo App

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी आज सुबह 10:30 बजे वडोदरा, गुजरात में श्री स्वामीनारायण मंदिर द्वारा आयोजित युवा शिविर को संबोधित करेंगे। लाइव देखें • twitter.com/BJP4India • facebook.com/BJP4India • youtube.com/BJP4India • bjplive.org

View attached media content - Vinod Chavda (@VinodChavdaBJP) 19 May 2022

Koo App

आज हम नए भारत के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प ले रहे हैं, प्रयास कर रहे हैं। एक ऐसा नया भारत, जिसकी पहचान नई हो, forward-looking हो और परम्पराएँ प्राचीन हों! ऐसा नया भारत, जो नई सोच और सदियों पुरानी संस्कृति दोनों को एक साथ लेकर आगे बढ़े: पीएम नरेंद्र मोदी

View attached media content - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 19 May 2022

Koo App

We are introducing the power of Ayurveda and showing the path of #Yoga to the entire humanity We are emerging as a nation looking forward to a new future, from software to space. Making the youth partners in building a #NewIndia -PM Narendra Modi

View attached media content - PIB India (@PIB_India) 19 May 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.