Move to Jagran APP

Korea Open 2019: केंटो मोमोटा ने मारी बाजी, जीता कोरिया ओपन का खिताब

Korea Open badminton tournament 2019 जापान के दमदार बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा ने कोरिया ओपन का खिताब जीत लिया है।

By Vikash GaurEdited By: Published: Sun, 29 Sep 2019 02:43 PM (IST)Updated: Sun, 29 Sep 2019 02:43 PM (IST)
Korea Open 2019: केंटो मोमोटा ने मारी बाजी, जीता कोरिया ओपन का खिताब
Korea Open 2019: केंटो मोमोटा ने मारी बाजी, जीता कोरिया ओपन का खिताब

सियोल, एएफपी। जापान के स्टार बैडमिंटन स्टार और टॉप रैंक प्लेयर केंटो मोमोटा ने कोरिया ओपन को अपने नाम कर लिया है। केंटो मोमोटा ने कोरिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को ताइवन के स्टार खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर दो खिलाड़ी चोउ तिन चेन (Chou Tien-chen) को हराकर मेंस सिंगल का खिताब जीत लिया। 

loksabha election banner

25 साल के केंटो मोटोटा ने चोउ को 21-19 और 21-17 से फाइनल मुकाबले में मात दी। दोनों दिग्गजों के बीच ये मुकाबला 53 मिनट तक चला। आपको बता दें, केंटो मोमोटा ने 300 से ज्यादा मैच जीतने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। मोमोटा को साल 2016 में एक साल के लिए बैन कर दिया गया था, क्योंकि वे एक कसीनो में गए थे। 

इस बैन के चले जापानी प्लेयर केंटो मोमोटा साल 2016 में रियो डिजिनेरियो में हुए ओलंपिक गेम्स में शामिल नहीं हो पाए थे। उस समय मोमोटा वर्ल्ड के नंबर 2 खिलाड़ी थे। जापानी खिलाड़ी ने मेहनत से नंबर वन की रैंक हासिल की और अगले साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। 

केंटो मोमोटा ने भारतीय बैडमिंटन स्टार पी कश्यप (Parupalli Kashyap) को कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में धूल चटाई थी। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा ने पी कश्यप को 21-19, 21-15 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था। 

वहीं, इस टूर्नामेंट के महिला सिंगल के फाइनल में चीन की He Bingjiao ने थाइलैंड की Ratchanok Intanon को 18-21, 24-22 और 21-17 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। उधर, साउथ कोरिया की युगल टीम ने खिताब अपने नाम किया है। Kim So-yeong और Kong Hee-yong ने इंडोनेशिया की Lee So-hee और Shin Seung-chan को 13-21, 21-19 और 21-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.