Move to Jagran APP

Happy Birthday Usain Bolt: वो शख्स जिसने जमीं पर रहकर हवा से बात की

Happy Birthday Usain Bolt दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले शख्स का दर्जा प्राप्त उसैन बोल्ट आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं।

By Vikash GaurEdited By: Published: Fri, 21 Aug 2020 09:12 AM (IST)Updated: Fri, 21 Aug 2020 09:12 AM (IST)
Happy Birthday Usain Bolt: वो शख्स जिसने जमीं पर रहकर हवा से बात की
Happy Birthday Usain Bolt: वो शख्स जिसने जमीं पर रहकर हवा से बात की

नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। Happy Birthday Usain Bolt: हवा से कौन बात कर सकता है? इसका सीधा सा जवाब नहीं है, लेकिन एक शख्स दुनिया में ऐसा है जो हवा से बात ही नहीं करता, बल्कि हवा को ऐसा चीरता हुआ तीर की तरह निकलता जाता है, जिसे देखकर दुनिया दंग रह जाती है। जी हां, ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि कैरेबियाई स्प्रिंटर उसैन बोल्ट हैं, जो अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उसैन बोल्ट को दुनिया के सबसे तेज धावक का दर्जा प्राप्त है।

loksabha election banner

अगर किसी को चैंपियन कहा जाए या फिर उसैन बोल्ट कहा जाए तो ये एक ही बात होगी, क्योंकि वे लगभग हर टूर्नामेंट में ऐसे उतरते हैं, जैसे सोने का तमगा सिर्फ उन्हीं के लिए हो। आज ही के दिन यानी 21 अगस्त को 1986 में जमैका में जन्मे उसैन बोल्ट को दुनिया भर में बेस्ट स्प्रिंटर माना जाता है। इतना ही नहीं, अगर सर्वकालिक सबसे अच्छे धावकों की बात करें तो इस मामले में भी वे चैंपियन ही कहलाएंगे। बोल्ट ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग श्रेणियों में विश्व रिकॉर्ड बनाए हुए हैं।

उसैन बोल्ट ने 100 मीटर, 200 मीटर और 4 ×100 मीटर रिले में विश्व रिकॉर्ड बनाया हुआ है। उसैन बोल्ट ने एक या दो बार नहीं, बल्कि 8 बार ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है। साल 2008, 2012 और 2016 के ओलंपिक में वे 100 मीटर की रेस में विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा चुके हैं। इन्हीं तीनों टूर्नामेंटों में उसैन बोल्ट ने 200 मीटर की रेस में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। इस तरह उन्होंने लगातार तीन-तीन बार दोनों तरह की प्रतियोगिताओं में चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।

आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसैन बोल्ट ने दो बार 4 ×100 रिले रेस में भी गोल्ड मेडल ओलंपिक खेलों में जीता है। साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक में विश्व रिकॉर्ड कायम करके उसैन बोल्ट ने दुनिया भर में प्रसिद्धि प्राप्त की। 100 और 200 मीटर की रेस में विश्व रिकॉर्ड बनाने के बाद उनको अलग नजरों से देखा जाने लगा। इतना ही नहीं, उसैन बोल्ट ने 11 बार विश्व चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया है। 2009 से 2015 तक लगातार वे 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीचर रिले रेस में स्वर्ण जीत चुके हैं।

उसैन बोल्ट दुनिया के सबसे सफल एथलीट हैं। विश्व चैंपियनशिप में बोल्ट 200 मीटर की रेस में चार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले पहले एथलीट हैं और तीन खिताब के साथ 100 मीटर में सबसे सफल स्प्रिंटर हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उसैन बोल्ट ने 2009 में 9.58 सेकंड के साथ 9.69 के अपने दूसरे 100 मीटर विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया था। इलेक्ट्रॉनिक समय की शुरुआत के बाद ये सबसे बड़ा सुधार था।

उन्होंने 200 मीटर विश्व रिकॉर्ड को दो बार तोड़ा है, 2008 में 19.30 और 2009 में 19.19 समय में रिकॉर्ड कायम किया था। इतना ही नहीं, जमैका को तीन 4 × 100 मीटर रिले विश्व रिकॉर्ड बनाने में भी बोल्ट ने मदद की है, मौजूदा रिकॉर्ड 2012 में 36.84 सेकंड सेट किया गया है। एक स्प्रिंटर के रूप में उनकी उपलब्धियों के कारण उनको मीडिया ने 'लाइटनिंग बोल्ट' उपनाम दिया है। बोल्ट को दर्जनों अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।

हालांकि, उसैन बोल्ट का सपना पेशेवर फुटबॉल खेलना था, लेकिन उनको प्रसिद्धि स्प्रिंटर के रूप में मिली। फुटबॉल की दुनिया में उन्होंने कदम जरूर रखे, लेकिन कुछ ही समय के बाद वे इससे दूर हो गए। जमैका में जन्मे बोल्ट ने 2001 की हाईस्कूल चैंपियनशिप में 200 मीटर में सिल्वर मेडल के साथ करियर शुरू किया था और 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.